ETV Bharat / state

नहर किनारे गन्दगी डालने से आक्रोशित ग्रामीण...मौके से फरार ट्रैक्टर चालक - स्थानीय बहुत गुस्से में श्रीगंगानगर

नहर के किनारे पर नगर परिषद द्वारा डाली जा रही गन्दगी का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए नगर परिषद एरिया से लाई गई कचरे की तीन ट्रैक्टर-ट्राली को रुकवाया. नहर किनारे गंदगी और कचरा डालना बंद नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है.

shriganga nagar people angry because of garbage being thrown near their canals
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 1:21 PM IST

श्रीगंगानगर. सात जेड गांव से गुजरने वाली जेड माइनर नहर के किनारे पर नगर परिषद द्वारा डाली जा रही गन्दगी का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए नगर परिषद एरिया से लाई गई कचरे की तीन ट्रैक्टर-ट्रालीओं को रुकवा लिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए नगर परिषद ठेकेदार मुंशीराम मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने मुंशीराम पर अपना आक्रोश प्रकट किया.
नगर परिषद ठेकेदार मुंशीराम ने कचरे की ट्रैक्टर-ट्रालीयों को खुद की होने से इंकार कर दिया. वहीं आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली के ड्राइवर को पकड़ लिया और नहर किनारे कचरा डालने के बारे में पूछताछ करने लगे.

पूछताछ के दौरान ट्रैक्टर चालक ने पहले तो नगर परिषद ठेकेदार मुंशीराम के कहने पर कचरा डालने की बात कही, लेकिन जब मौके पर ठेकेदार मुंशीराम पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक ने इस बात को कहने से मना कर दिया. आक्रोशित लोगों ने नहर के किनारे गन्दगी डालने की बात की सिंचाई विभाग अधिकारियों को सूचना दी. इस पर दक्षिण खंड के एक्सईएन प्रदीप रूस्तगी मौके पर पहुंचे. उन्होने नहर किनारे कचरा नहीं डालने के लिए ठेकेदार और टै्रक्टर चालकों को पाबंद किया.

यह भी पढ़ेंं: चिदंबरम गिरफ्तार, आज CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध

ग्राम पंचायत 9 जेड सरपंच के पिता लीलाधर बिश्नोई ने बताया कि पंजाब से नहरो में गंदा पानी आ रहा है. ऐसे में सात जेड से निकलने वाली जेड माइनर नहर के किनारे पर गंदगी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ठेकेदार द्वारा डलवाई जा रहीं हैं. जिसके कारण यह कचरा और गन्दगी नहर में गिरती है जिस से पानी दूषित होता है. इसी दूषित पानी को पीने से लोगों में भयंकर बीमारियां पनप रही हैं. ऐसे में अगर नगर परिषद ने नहर किनारे परिषद क्षेत्र की गंदगी डालना बंद नहीं किया तो, गांव के लोग इसे रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. वहीं नहर किनारे गंदगी और कचरा डालने आए ट्रैक्टर चालक ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मौके पर ही अपनी ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए.

नहर किनारे कचरा डाला तो आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

यह भी पढ़ेंं: अलवर में महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर, मोहन से महात्मा गांधी की प्रदर्शनी के जरिए दिखाई जा रही पूरी कहानी

हालांकि ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया, जिसे से जब पूछा गया की किसके कहने पर नहर किनारे गंदगी डाली जा रही है, तो उसने कुछ बताने से इंकार कर दिया. उधर मौके पर पहुंचे ठेकेदार मुंशीराम ने बताया कि संजीव रहेजा ठेकेदार है. उसके कहने पर नहर किनारे गंदगी डाली जा रही है.

नहर किनारे गंदगी और कचरा डालकर नहर के पानी को दूषित करने से अधिकारियों ने ठेकेदारों को रोका नहीं तो बड़े स्तर पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है.

श्रीगंगानगर. सात जेड गांव से गुजरने वाली जेड माइनर नहर के किनारे पर नगर परिषद द्वारा डाली जा रही गन्दगी का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए नगर परिषद एरिया से लाई गई कचरे की तीन ट्रैक्टर-ट्रालीओं को रुकवा लिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए नगर परिषद ठेकेदार मुंशीराम मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने मुंशीराम पर अपना आक्रोश प्रकट किया.
नगर परिषद ठेकेदार मुंशीराम ने कचरे की ट्रैक्टर-ट्रालीयों को खुद की होने से इंकार कर दिया. वहीं आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली के ड्राइवर को पकड़ लिया और नहर किनारे कचरा डालने के बारे में पूछताछ करने लगे.

पूछताछ के दौरान ट्रैक्टर चालक ने पहले तो नगर परिषद ठेकेदार मुंशीराम के कहने पर कचरा डालने की बात कही, लेकिन जब मौके पर ठेकेदार मुंशीराम पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक ने इस बात को कहने से मना कर दिया. आक्रोशित लोगों ने नहर के किनारे गन्दगी डालने की बात की सिंचाई विभाग अधिकारियों को सूचना दी. इस पर दक्षिण खंड के एक्सईएन प्रदीप रूस्तगी मौके पर पहुंचे. उन्होने नहर किनारे कचरा नहीं डालने के लिए ठेकेदार और टै्रक्टर चालकों को पाबंद किया.

यह भी पढ़ेंं: चिदंबरम गिरफ्तार, आज CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध

ग्राम पंचायत 9 जेड सरपंच के पिता लीलाधर बिश्नोई ने बताया कि पंजाब से नहरो में गंदा पानी आ रहा है. ऐसे में सात जेड से निकलने वाली जेड माइनर नहर के किनारे पर गंदगी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ठेकेदार द्वारा डलवाई जा रहीं हैं. जिसके कारण यह कचरा और गन्दगी नहर में गिरती है जिस से पानी दूषित होता है. इसी दूषित पानी को पीने से लोगों में भयंकर बीमारियां पनप रही हैं. ऐसे में अगर नगर परिषद ने नहर किनारे परिषद क्षेत्र की गंदगी डालना बंद नहीं किया तो, गांव के लोग इसे रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. वहीं नहर किनारे गंदगी और कचरा डालने आए ट्रैक्टर चालक ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मौके पर ही अपनी ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए.

नहर किनारे कचरा डाला तो आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

यह भी पढ़ेंं: अलवर में महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर, मोहन से महात्मा गांधी की प्रदर्शनी के जरिए दिखाई जा रही पूरी कहानी

हालांकि ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया, जिसे से जब पूछा गया की किसके कहने पर नहर किनारे गंदगी डाली जा रही है, तो उसने कुछ बताने से इंकार कर दिया. उधर मौके पर पहुंचे ठेकेदार मुंशीराम ने बताया कि संजीव रहेजा ठेकेदार है. उसके कहने पर नहर किनारे गंदगी डाली जा रही है.

नहर किनारे गंदगी और कचरा डालकर नहर के पानी को दूषित करने से अधिकारियों ने ठेकेदारों को रोका नहीं तो बड़े स्तर पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है.

Intro:श्रीगंगानगर : सात जेड गांव से गुजरने वाली जेड माइनर नहर के किनारे पर नगर परिषद द्वारा डाली जा रही गंदगी का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए नगर परिषद एरिया से लाई गई कचरे की तीन ट्रैक्टर-ट्रालीओं को रुकवा लिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए नगर परिषद ठेकेदार मुंशीराम मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने मुंशीराम पर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई.नगर परिषद ठेकेदार मुंशीराम ने कचरे की ट्रैक्टर-ट्रालीया खुद की होने से इंकार कर दिया. वहीं आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली ड्राइवर को पकड़ लिया और नहर किनारे कचरा डालने के बारे में पूछताछ की।


Body:जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने पहले तो नगर परिषद ठेकेदार मुंशीराम के कहने पर कचरा डालने की बात कही,लेकिन जब मौके पर ठेकेदार मुंशीराम पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक ने मना कर दिया। आक्रोशित लोगों ने नहर किनारे गन्दगी डालने की सिंचाई विभाग अधिकारियों को सूचना दी,जिस पर दक्षिण खंड के एक्सईएन प्रदीप रूस्तगी मौके पर पहुंचे और नहर किनारे कचरा नहीं डालने के लिए ठेकेदार व टै्रक्टर चालक को पाबंद किया। ग्राम पंचायत 9 जेड सरपंच के पिता लीलाधर बिश्नोई ने बताया कि पंजाब से नहरो में गंदा पानी आ रहा है। ऐसे में सात जेड से निकलने वाली जेड माइनर नहर के किनारे पर गंदगी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ठेकेदार द्वारा डलवाई जा रही है। जिसके कारण यह कचरा व गंदगी नहर में गिरती है और पानी दूषित होता है। इसी दूषित पानी को पीने से लोगों में भयंकर बीमारियां पनप रही है। ऐसे में नगर परिषद ने नहर किनारे परिषद क्षेत्र की गंदगी डालना जारी रखा तो गांव के लोग इसे रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वहीं नहर किनारे गंदगी व कचरा डालने आए ट्रैक्टर चालक ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मौके पर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए। हालांकि ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। जिसे पूछने पर कि किसके कहने पर नहर किनारे गंदगी डाली जा रही है तो उसने कुछ बताने से इंकार कर दिया। उधर मौके पर पहुंचे ठेकेदार मुंशीराम ने बताया कि संजीव रहेजा ठेकेदार है। उसके कहने पर नहर किनारे गंदगी डाली जा रही है। नहर किनारे गंदगी व कचरा डालकर नहर के पानी को दूषित करने से अधिकारियों ने ठेकेदारों को रोका नहीं तो बड़े स्तर पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।

बाइट : किसनलाल,ड्राइवर
बाइट : मुंसिराम,ठेकेदार
बाइट : लीलाधर बिश्नोई,सरपंच के पिता


Conclusion:नहर किनारे गन्दगी डालने से ग्रामीण आक्रोशित।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.