ETV Bharat / state

RTI में 2 बच्चों के नाम कटने पर आक्रोशित हुए SFI कार्यकर्ता

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में आरटीई के तहत पढ़ने वाले दो छात्रों के नाम काट दिए गए. जिसके बाद बुधवार को एसएफआई छात्रों द्वारा ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन, protest at Block Education Officer
एसएफआई ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 27, 2020, 11:09 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में आरटीई में दो छात्रों के नाम कटने पर आक्रोशित एसएफआई के छात्रों ने बुधवार को ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और छात्रों से वार्ता की.

एसएफआई ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार वसंत वैली स्कूल में आरटीई के तहत पढ़ने वाले दो छात्रों के नाम काट दिए गए. जिस पर परिजन सहित एसएफआई ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. तेज धूप में काफी देर बैठे रहने पर भी कोई सुनवाई नहीं होने पर छात्रों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने कार्यालय के गेट पर ठोकरें मारनी शुरू कर दी. कुछ छात्र गेट पर भी चढ़ गए.

इसके बाद तहसीलदार हरीश टांक मौके पर पहुंचे और छात्रों को अंदर छाया में बिठाकर वार्ता की. जिस पर मामले की जांच के लिए पांच सदस्यों की कमेटी बना दी गई है. उधर वसंत वैली स्कूल के जगदीश न्योल ने कहा कि आरटीई में पढ़ने वाले हर छात्र को हर साल 30 जुलाई से पहले आय प्रमाण पत्र पेश करना होता है, जो इन बच्चों के माता-पिता ने पेश नहीं किया और जांच दल ने डॉक्यूमेंट नहीं होने पर बच्चों के नाम काट दिए.

पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये है रेलवे का मास्टर प्लान...यहां देखें

लेकिन बच्चों को फिर भी एक साल से पढ़ा रहे हैं. उधर बच्चों के परिजनों ने कहा कि उन्हें आय प्रमाण पत्र पेश करने के लिए सूचना नहीं दी गई और अब नाम काटने को कहा जा रहा है. एसएफआई के जिला सयोजक अमन सिंह धौलाचक ने कहा कि तहसीलदार हरीश टांक ने जांच कमेटी बना दी है और यदि जांच सही नहीं हुई तो एसएफआई द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में आरटीई में दो छात्रों के नाम कटने पर आक्रोशित एसएफआई के छात्रों ने बुधवार को ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और छात्रों से वार्ता की.

एसएफआई ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार वसंत वैली स्कूल में आरटीई के तहत पढ़ने वाले दो छात्रों के नाम काट दिए गए. जिस पर परिजन सहित एसएफआई ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. तेज धूप में काफी देर बैठे रहने पर भी कोई सुनवाई नहीं होने पर छात्रों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने कार्यालय के गेट पर ठोकरें मारनी शुरू कर दी. कुछ छात्र गेट पर भी चढ़ गए.

इसके बाद तहसीलदार हरीश टांक मौके पर पहुंचे और छात्रों को अंदर छाया में बिठाकर वार्ता की. जिस पर मामले की जांच के लिए पांच सदस्यों की कमेटी बना दी गई है. उधर वसंत वैली स्कूल के जगदीश न्योल ने कहा कि आरटीई में पढ़ने वाले हर छात्र को हर साल 30 जुलाई से पहले आय प्रमाण पत्र पेश करना होता है, जो इन बच्चों के माता-पिता ने पेश नहीं किया और जांच दल ने डॉक्यूमेंट नहीं होने पर बच्चों के नाम काट दिए.

पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये है रेलवे का मास्टर प्लान...यहां देखें

लेकिन बच्चों को फिर भी एक साल से पढ़ा रहे हैं. उधर बच्चों के परिजनों ने कहा कि उन्हें आय प्रमाण पत्र पेश करने के लिए सूचना नहीं दी गई और अब नाम काटने को कहा जा रहा है. एसएफआई के जिला सयोजक अमन सिंह धौलाचक ने कहा कि तहसीलदार हरीश टांक ने जांच कमेटी बना दी है और यदि जांच सही नहीं हुई तो एसएफआई द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.