श्रीगंगानगर. जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को होने जा रहा है. चुनाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा श्रीगंगानगर के दौरे पर हैं. पीसीसी चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा है पर्चियों की सरकार : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर्चियों की सरकार बनकर रह गई है. उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री के चयन के लिए कहीं से पर्ची आती है और उनका नाम अनाउंस किया जाता है. इसके बाद मंत्रिमंडल के गठन के समय भी ऊपर से पर्ची आती है और मंत्रियों के नाम अनाउंस होते हैं. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री एक सील बंद लिफाफे में मंत्रियों के नाम लेकर आए और उन्हें खुद भी नहीं पता था कि कौन मंत्री बनने वाले है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वह लिफाफा राज्यपाल के सामने खोला जब मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही थी. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अभी मंत्रियों को विभाग देने के मामले में भी ऊपर से पर्ची आएगी और फिर मंत्रियों के विभागों का गठन होगा. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को विभागों का बंटवारा तक नहीं हुआ है, जिसकी वजह से प्रदेश में कामकाज ठप पड़ा हुआ है.
भाजपा ने बौखलाहट में बनाया टीटी को मंत्री : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को करणपुर विधानसभा सीट पर अपनी हार दिख रही है. ऐसे में पूरी सरकार करणपुर विधानसभा के चक्कर लगा रही है. वहीं, बौखलाहट में आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री भी बना दिया गया है.