ETV Bharat / state

पीसीसी चीफ राजा वडिंग बोले- गहलोत सरकार की स्कीमों के कारण पंजाब के लोग राजस्थान में बनवा रहे Voter ID - मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना

Punjab PCC Chief in Sri Ganganagar, पंजाब के पीसीसी चीफ राजा वडिंग ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने गहलोत सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की और कहा कि कांग्रेस सरकार की स्कीमों के कारण पंजाब के लोग भी राजस्थान में वोटर आईडी कार्ड बनवा रहे हैं, क्योंकि यहां भी उनकी जमीनें हैं.

Punjab PCC Chief Big Statement
Punjab PCC Chief Big Statement
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2023, 7:54 AM IST

अमरिंदर सिंह राजा का बड़ा बयान....

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में मंगलवार को कांग्रेस की गारंटी यात्रा की शुरुआत हुई. पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग इस यात्रा की शुरुआत करने के लिए विशेष रूप से पहुंचे थे. इसके साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और जिला अध्यक्ष अंकुर मिगलानी के समर्थन में भी लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पंजाब के लोग बनवा रहे राजस्थान में वोट : राजा वडिंग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाएं पूरे देश में सराही जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के बहुत से लोगों की जमीनें राजस्थान में हैं और पंजाब के लोग राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए राजस्थान में अपने वोटर आईडी कार्ड बनवा रहे हैं. उन्होंने राजस्थान सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ हर वर्ग के अंतिम छोर तक पहुंच रहा है.

पढ़ें : वसुंधरा राजे ने चाकसू में किया रोड शो, कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए पंजाब पीसीसी चीफ ने कहा कि 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा पूरे देश में कहीं नहीं मिल रहा. गृहलक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं और उनका फायदा सीधा महिलाओं को मिल रहा है. उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर से बनने का दावा किया.

अशोक गहलोत और सचिन पायलट में नहीं कोई झगड़ा : इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट में किसी प्रकार का झगड़ा नहीं है. वह दोनों सरकार रिपीट करने के लिए एक मंच पर हैं और एक साथ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सुखाड़िया सर्किल से महाराजा गंगा सिंह चौक तक एक रैली भी निकल गई.

अमरिंदर सिंह राजा का बड़ा बयान....

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में मंगलवार को कांग्रेस की गारंटी यात्रा की शुरुआत हुई. पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग इस यात्रा की शुरुआत करने के लिए विशेष रूप से पहुंचे थे. इसके साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और जिला अध्यक्ष अंकुर मिगलानी के समर्थन में भी लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पंजाब के लोग बनवा रहे राजस्थान में वोट : राजा वडिंग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाएं पूरे देश में सराही जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के बहुत से लोगों की जमीनें राजस्थान में हैं और पंजाब के लोग राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए राजस्थान में अपने वोटर आईडी कार्ड बनवा रहे हैं. उन्होंने राजस्थान सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ हर वर्ग के अंतिम छोर तक पहुंच रहा है.

पढ़ें : वसुंधरा राजे ने चाकसू में किया रोड शो, कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए पंजाब पीसीसी चीफ ने कहा कि 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा पूरे देश में कहीं नहीं मिल रहा. गृहलक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं और उनका फायदा सीधा महिलाओं को मिल रहा है. उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर से बनने का दावा किया.

अशोक गहलोत और सचिन पायलट में नहीं कोई झगड़ा : इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट में किसी प्रकार का झगड़ा नहीं है. वह दोनों सरकार रिपीट करने के लिए एक मंच पर हैं और एक साथ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सुखाड़िया सर्किल से महाराजा गंगा सिंह चौक तक एक रैली भी निकल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.