ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता को लेकर कलेक्टर की प्रेसवार्ता - श्रीगंगानगर में जागरुकता अभियान

हनुमानगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने जिला परिषद सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. इसको लेकर लोगों को जागरुक करें कि धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों समेत कहीं भी 20 से ज्यादा लोग इकट्ठे न हों.

श्रीगंगानगर की खबर, sriganganagar news, हनुमानगढ़ की खबर, hanumangarh news
कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर की प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 9:09 PM IST

हनुमानगढ़. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. साथ ही मीडिया से सहयोग की अपील की. जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आगे आने वाले कुछ दिन अति महत्वपूर्ण है.

कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर की प्रेसवार्ता

मीडिया को कहीं कोई संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले या किसी विदेश से आए व्यक्ति की जानकारी मिले तो वो प्रशासन के साथ साझा करें. कोई भ्रामक समाचार मिले तो प्रशासन से जितना जल्दी हो सके कंफर्म कर ले. जिससे लोगों में भय का माहौल उत्पन्न ना हो. इसको लेकर जिला कलेक्टर ने पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों का एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाने के निर्देश जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी को दिए.

पढ़ेंः हनुमानगढ़: Corona effect की वजह से भटनेर दुर्ग 31 मार्च तक बंद

जिला कलेक्टर ने मीडिया कर्मियों से कहा कि जिले में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. इसको लेकर लोगों को जागरुक करें कि धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों समेत कहीं भी 20 से ज्यादा लोग इकट्ठे न हो. पारिवारिक समारोह को भी छोटा रखें. वहां भी 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों. जिला कलेक्टर ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले का मीडिया और प्रशासन आपस में समन्वय बनाए रखते हुए कार्य करे, ताकि जिले में किसी भी प्रकार के भ्रामक समाचार न फैल सके.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं मिल रहा पोषाहार का वेतन, बीडीओ को दिया ज्ञापन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि अभी तक जिले में एक भी कोरोना वायरस पीड़ित नहीं मिला है. पहले कोरोना के सैंपल जयपुर भेजे जा रहे थे अब बीकानेर मेडिकल कॉलेज में इसकी जांच की व्यवस्था हो गई है. वहां उन्हें सैंपल मिलने के 6 से 12 घंटे में जांच रिपोर्ट मिल जाती है. जिला अस्पताल में कोरोना पीड़ित के उपचार को लेकर भी पूरी व्यवस्था की गई है. दो बेरियर आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं.

श्रीगंगानगर में कोरोना वायरस के लिए जागरुक करने का अभियान शुरू किया है

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार आम लोगों को जागरुक किया जा रहा है. देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए शहरवासियों ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत की है.

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान

जिसके तहत शहरवासी कैम्प लगाकर मास्क सेनेटाइजर वितरित कर रहे हैं और कोरोना वायरस से बचाव की जानकारियां लोगों तक पहुंच रही है. कोरोना वायरस को लेकर आमजन में काफी दहशत देखने को मिल रही है और लोग सेनेटाइजर और मास्क की जमकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं. शहरवासियों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. बल्कि जागरुक रहने की आवश्यकता है.

पढ़ेंः फिलीपींस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे हैं भारतीय छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार

कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए शहर वासियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मास्क और सेनेटाइजर शहर के अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क वितरण किए. आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुक रहने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि इस वायरस से खुद को बचाना ही सबसे अच्छा उपाय है. जिलेवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः कम्युनिटी हॉल को नगर विकास अधिकारियों ने किया सीज

उन्होंने बताया कि अपने हाथ को ज्यादा से ज्यादा बार धोएं, साबुन का इस्तेमाल करें, छींकने या खांसने से बीमारी फैलती है. इसलिए आप रुमाल का इस्तेमाल करें, क्योंकि हमारे हाथ हर जगह टच करते हैं. इससे ट्रांसमिशन की संभावना ज्यादा होती है. अपने हाथ को आंख, नाक, मुंह पर लगाने से पहले ध्यान दें की हाथ साफ है कि नहीं. अगर आप पब्लिक प्लेस को अवाइड कर सकते हैं तो अवाइड करें. किसी भी बीमार व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें. अगर आप नॉनवेज खाते हैं आपका गला सूख रहा है तो पानी पीते रहे. इसके साथ ही कोरोना वायरस के प्रति लोगो में जागरुकता फैलाएं.

हनुमानगढ़. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. साथ ही मीडिया से सहयोग की अपील की. जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आगे आने वाले कुछ दिन अति महत्वपूर्ण है.

कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर की प्रेसवार्ता

मीडिया को कहीं कोई संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले या किसी विदेश से आए व्यक्ति की जानकारी मिले तो वो प्रशासन के साथ साझा करें. कोई भ्रामक समाचार मिले तो प्रशासन से जितना जल्दी हो सके कंफर्म कर ले. जिससे लोगों में भय का माहौल उत्पन्न ना हो. इसको लेकर जिला कलेक्टर ने पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों का एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाने के निर्देश जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी को दिए.

पढ़ेंः हनुमानगढ़: Corona effect की वजह से भटनेर दुर्ग 31 मार्च तक बंद

जिला कलेक्टर ने मीडिया कर्मियों से कहा कि जिले में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. इसको लेकर लोगों को जागरुक करें कि धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों समेत कहीं भी 20 से ज्यादा लोग इकट्ठे न हो. पारिवारिक समारोह को भी छोटा रखें. वहां भी 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों. जिला कलेक्टर ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले का मीडिया और प्रशासन आपस में समन्वय बनाए रखते हुए कार्य करे, ताकि जिले में किसी भी प्रकार के भ्रामक समाचार न फैल सके.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं मिल रहा पोषाहार का वेतन, बीडीओ को दिया ज्ञापन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि अभी तक जिले में एक भी कोरोना वायरस पीड़ित नहीं मिला है. पहले कोरोना के सैंपल जयपुर भेजे जा रहे थे अब बीकानेर मेडिकल कॉलेज में इसकी जांच की व्यवस्था हो गई है. वहां उन्हें सैंपल मिलने के 6 से 12 घंटे में जांच रिपोर्ट मिल जाती है. जिला अस्पताल में कोरोना पीड़ित के उपचार को लेकर भी पूरी व्यवस्था की गई है. दो बेरियर आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं.

श्रीगंगानगर में कोरोना वायरस के लिए जागरुक करने का अभियान शुरू किया है

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार आम लोगों को जागरुक किया जा रहा है. देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए शहरवासियों ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत की है.

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान

जिसके तहत शहरवासी कैम्प लगाकर मास्क सेनेटाइजर वितरित कर रहे हैं और कोरोना वायरस से बचाव की जानकारियां लोगों तक पहुंच रही है. कोरोना वायरस को लेकर आमजन में काफी दहशत देखने को मिल रही है और लोग सेनेटाइजर और मास्क की जमकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं. शहरवासियों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. बल्कि जागरुक रहने की आवश्यकता है.

पढ़ेंः फिलीपींस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे हैं भारतीय छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार

कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए शहर वासियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मास्क और सेनेटाइजर शहर के अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क वितरण किए. आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुक रहने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि इस वायरस से खुद को बचाना ही सबसे अच्छा उपाय है. जिलेवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः कम्युनिटी हॉल को नगर विकास अधिकारियों ने किया सीज

उन्होंने बताया कि अपने हाथ को ज्यादा से ज्यादा बार धोएं, साबुन का इस्तेमाल करें, छींकने या खांसने से बीमारी फैलती है. इसलिए आप रुमाल का इस्तेमाल करें, क्योंकि हमारे हाथ हर जगह टच करते हैं. इससे ट्रांसमिशन की संभावना ज्यादा होती है. अपने हाथ को आंख, नाक, मुंह पर लगाने से पहले ध्यान दें की हाथ साफ है कि नहीं. अगर आप पब्लिक प्लेस को अवाइड कर सकते हैं तो अवाइड करें. किसी भी बीमार व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें. अगर आप नॉनवेज खाते हैं आपका गला सूख रहा है तो पानी पीते रहे. इसके साथ ही कोरोना वायरस के प्रति लोगो में जागरुकता फैलाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.