श्रीगंगानगर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के नेतृत्व में जाट भवन में बैठक का आयोजन किया गया. जिले में सूरतगढ़ और रायसिंहनगर के बाद गंगानगर में कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई.
बैठक में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रदेश मंत्री उर्मिला सनी गोदारा भी शामिल हुई. प्रदेश मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी ने युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर संजय गोदारा के नाम पर सहमति बनाई. कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में सूरतगढ़ से हरिराम बेनीवाल, रामदेव ढुकिया, रमेश बेनीवाल के अलावा जिला परिषद के जोन नंबर 23 से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मीदवार बनाए सुशील सियाग ने भी भाग लिया. इस अवसर पर श्रीगंगानगर के एबीवीपी छात्र नेता और अम्बेडकर कॉलेज के छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष अशोक कलवानिया ने भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
पढे़ंः राजनीति चमकाने के लिए नेताओं ने शिशुओं की मौत पर जो षड़यंत्र किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण : गहलोत
बैठक में प्रदेश मंत्री सनी जाट ने बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर काम कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. प्रदेश मंत्री ने कहा कि भविष्य में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी गंगानगर जिले सहित आसपास के जिलों में किसानों की कर्ज माफी हेतु बड़ा आंदोलन करेगी.