ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020 : सूरतगढ़ के 33 ग्राम पंचायतों के लिए आज से नामांकन - सूरतगढ़ के 33 ग्राम पंचायतों का नामाकंन

पंचायत चुनाव 2020 के तहत दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. इनमें सूरतगढ़ पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतें भी शामिल हैं.

सूरतगढ़ के 33 ग्राम पंचायतों का नामाकंन, Enrollment of 33 Gram Panchayats of Suratgarh
सूरतगढ़ के 33 ग्राम पंचायतों का नामाकंन आज
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 12:49 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). चुनाव से वंचित रही जिले की ग्राम पंचायतों के चुनाव का दूसरा चरण बुधवार को शुरू हो जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज आम चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. इनमें सूरतगढ़ पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतें शामिल हैं.

जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में दूसरे चरण के लिए सूरतगढ पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों के नामांकन 23 सितम्बर को लिए जाएंगे. 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे और नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

पढ़ेंः सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विदेश मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग

2 अक्टूबर को मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे और अगले दिन 3 अक्टूबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी. उपसरपंच का चुनाव 4 अक्टूबर को करवाया जाएगा. चुनाव को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत मुख्यालयों पर रिटर्निंग अधिकारियों की टीमें मंगलवार शाम को ही पहुंच गई है, जो सरपंच पद के दावेदारों के बुधवार को नामांकन जमा करेंगी.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). चुनाव से वंचित रही जिले की ग्राम पंचायतों के चुनाव का दूसरा चरण बुधवार को शुरू हो जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज आम चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. इनमें सूरतगढ़ पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतें शामिल हैं.

जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में दूसरे चरण के लिए सूरतगढ पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों के नामांकन 23 सितम्बर को लिए जाएंगे. 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे और नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

पढ़ेंः सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विदेश मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग

2 अक्टूबर को मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे और अगले दिन 3 अक्टूबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी. उपसरपंच का चुनाव 4 अक्टूबर को करवाया जाएगा. चुनाव को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत मुख्यालयों पर रिटर्निंग अधिकारियों की टीमें मंगलवार शाम को ही पहुंच गई है, जो सरपंच पद के दावेदारों के बुधवार को नामांकन जमा करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.