श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर लोकसभा की सुरक्षित सीट (SC) से भाजपा उम्मीदवार निहालचंद मेघवाल ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. मेघवाल के नेतृत्व में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी श्रीगंगानगर पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित किया.
हालांकि मेघवाल के नामांकन के दौरान वसुंधरा राजे का साथ रहने का कार्यक्रम था. लेकिन राजे के देरी से पहुंचने और नामांकन का समय 12 बजकर 15 मिनट पर होने के कारण मेघवाल अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन कार्यलय पहुंचे. जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रकाश मदन नकाते को अपना नामांकन दर्ज करवाया.
वीडियोग्राफी के साथ निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन के दौरान तमाम प्रकार की प्रक्रियाएं पूरी करते हुए नामांकन पत्र को स्वीकार किया. पुलिस ने नामांकन के दौरान नामांकन कक्ष में पांच लोगों को अंदर जाने दिया और उन्हीं के साथ भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन प्रकिया पूरी करने के बाद मेघवाल ने कहा कि वे हमेशा उत्साह में रहते हैं. क्योंकि उनके साथ गंगानगर लोकसभा क्षेत्र के 19 लाख से अधिक लोगों का आशीर्वाद है.
उन्होंने कहा कि यह लोकसभा सीट सबसे ज्यादा अंतराल से जीतकर भाजपा की झोली में डालेंगे. वहीं उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के भाजपा द्वारा दलित कार्ड खेलने के बयान पर कहा कि गहलोत क्या सोचकर बयान दे रहे हैं. उन्हें नहीं पता. लेकिन भाजपा न कभी दलित कार्ड खेलती है और न ही दलित राजनीति करती है. नामांकन के बाद निहालचंद मेघवाल नेहरूपार्क में होने वाली सभा में पहुंचे. जहां मंच पर उपस्थित नेताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं भीड़ को देखकर मेघवाल उत्साहित नजर आए और जनता और कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया.