श्रीगंगानगर. जिले में लोहड़ी का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. श्रीगंगानगर के बल्लूराम गोदारा महाविद्यालय में भी लोहड़ी का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्य ने बताया कि लोहड़ी सुख, समृद्धि, खुशीहाली और आपसी भाईचारे का प्रतीक है.
इसीलिए हमारी संस्कृति में लोहडी का खाश मह्त्व है. लोहड़ी के दिन हमारे जीवन में अज्ञानता रूपी अंधकार का अंत करते हुए हमारे जीवन में ज्ञान का प्रकाश, आपसी सद्भाव पर प्रेम, समृद्धि का संचार होता है ऐसी मान्यता है.
पढ़ें: डूंगरपुर: लेनदेन के विवाद में प्रौढ़ की गला रेतकर हत्या, ढाई महीने बाद मिला कंकाल...2 गिरफ्तार
इसी को देखते हुए लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. बल्लू राम गोदारा महाविद्यालय के प्रांगण में महाविद्यालय स्टाफ की ओर से लोहड़ी जलाकर सबको शुभकामनाएं दी गई. साथ ही मूंगफली, गजक, तिल से बनी रेवडीया बांटकर सबके जीवन में खुशहाली की कामना की. वहीं जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भी लोहड़ी मनाई गई. इस मौके पर जिला कलेक्टर ने लोहड़ी की सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में खुशहाली की कामना की है.
श्रीगंगानगर: सीएम गहलोत की VC से पहले अधिकारियों में मचा हड़कंप, किए समीक्षा बैठक
सीएम अशोक गहलोत की वीसी से पहले जिला प्रशासन में हड़कंप सा मचा हुआ नजर आया. मुख्यमंत्री की बुधवार को होने वाली वीसी से पहले जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद ने सभी जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई.