ETV Bharat / state

कुईं खोदते समय मिट्टी धंसने से मजदूर घायल - laborer injured due to mud sinking

रायसिंहनगर में समेजा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव एक मजदूर कुईं खोदते समय मिट्टी धंसने से मलबे में दब गया. इसपर आसपास के साथ दौड़े और मजदूर को मिट्टी से निकाल लिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मिट्टी धंसने से मजदूर घायल
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:58 PM IST

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). समेजा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 9 एल पीएम में एक मजदूर कुंई खोद रहा था कि अचानक हादसा हो गया. मिट्टी धंसने से मजदूर कुंई में दब गया. उसने अपने हाथ ऊपर उठा लिया जिससे मिट्टी गर्दन तक ही पहुंच पाई और वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे मिट्टी हटाकर निकाल लिया. उसे समेजा के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में रेल हादसा, अनूपगढ़ में पटरी से उतरी मालगाड़ी

उसकी हालत ठीक बताई गई है. घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार समेजा दया सिंह पटवारी, राजेश व पुलिस मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार जगतार सिंह पुत्र फुमन सिंह बावरी में सुबा सिंह के घर के पास कुंई खोद रहा था. कुंईं करीब 10 फुट गहरी हुई थी कि रेतीली मिट्टी होने से कोई 10 गई जगतार सिंह ने तुरंत अपने दोनों हाथ ऊपर कर दिए. ऐसे में मिट्टी में दबा होने के बावजूद आसपास के लोगों को उसको पता लग गया. लोगों ने उसे तुरंत मिट्टी में से निकालकर उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे.

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). समेजा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 9 एल पीएम में एक मजदूर कुंई खोद रहा था कि अचानक हादसा हो गया. मिट्टी धंसने से मजदूर कुंई में दब गया. उसने अपने हाथ ऊपर उठा लिया जिससे मिट्टी गर्दन तक ही पहुंच पाई और वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे मिट्टी हटाकर निकाल लिया. उसे समेजा के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में रेल हादसा, अनूपगढ़ में पटरी से उतरी मालगाड़ी

उसकी हालत ठीक बताई गई है. घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार समेजा दया सिंह पटवारी, राजेश व पुलिस मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार जगतार सिंह पुत्र फुमन सिंह बावरी में सुबा सिंह के घर के पास कुंई खोद रहा था. कुंईं करीब 10 फुट गहरी हुई थी कि रेतीली मिट्टी होने से कोई 10 गई जगतार सिंह ने तुरंत अपने दोनों हाथ ऊपर कर दिए. ऐसे में मिट्टी में दबा होने के बावजूद आसपास के लोगों को उसको पता लग गया. लोगों ने उसे तुरंत मिट्टी में से निकालकर उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.