ETV Bharat / state

Rajasthan Big News : श्रीगंगानगर में दोबारा होगी NEET UG 2022 की परीक्षा, यहां जानिए पूरा मामला... - ETV Bharat Rajasthan Hindi News

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय में रविवार यानी 17 जुलाई को जब विद्यार्थी नीट की परीक्षा (NEET UG 2022) देने पहुंचे, तो उन्हें गलत पेपर वितरित कर दिए गए थे. हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी प्रश्न पत्र दे दिया गया और अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को हिंदी प्रश्न पत्र दे दिया गया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था. अब इन छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. इस परीक्षा को दोबारा आयोजित किए जाने हेतु केंद्र सरकार ने सहमति दे दी है.

MP Nihal Chand with Union Minister Mandaviya
केंद्रीय मंत्री मांडविया के साथ सांसद निहालचंद
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 3:43 PM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानागर आर्मी पब्लिक स्कूल में 17 जुलाई, 2022 बीते रविवार को आयोजित NEET UG 2022 परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद (NEET Exam 2022 Controversy) इस परीक्षा को दोबारा आयोजित किए जाने हेतु केंद्र सरकार ने सहमति दे दी है. इस विषय को लेकर गंगानगर लोकसभा सांसद निहाल चन्द बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से मिले.

सांसद निहालचंद ने स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित करते हुए बताया कि दिनांक 17 जुलाई, 2022 को श्रीगंगानगर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित नीट यूजी परीक्षा में कुल 936 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिनमें से 238 विद्यार्थी हिंदी माध्यम और बाकी 698 विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम के थे. सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा भवन में जाने के पश्चात सभी बच्चों को प्रश्न पत्र (Booklet) दिए गए. जिनको सभी बच्चों ने लगभग 2 बजे खोला तो इसमें हिंदी माध्यम के बच्चों के पास भी अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र दिए गए थे.

पढ़ें : NEET UG 2022: यहां हिंदी माध्यम विद्यार्थियों को दिया अंग्रेजी का प्रश्न पत्र, हुआ हंगामा

जिसके चलते हिंदी माध्यम के परीक्षार्थी अपनी परीक्षा नहीं दे पाए. पूरे वर्ष परीक्षा की तैयारी करने के पश्चात (Wrong Papers Distributed to NEET Students) परीक्षा के दिन परीक्षा नहीं दे पाना इन छात्रों के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसका परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है. इस पूरी घटना में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की कोई गलती नहीं है, लेकिन फिर भी ये लोग इस समय मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर काफी शंका में है.

इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस परीक्षा को दोबारा आयोजित करने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही इस विषय में आगामी कार्रवाई की जाएगी. रविवार को हुई परीक्षा के बाद परीक्षार्थीयों के अभिभावकों ने परीक्षा कॉर्डिनेटर निफिया सूदन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी लापरवाही से परीक्षा हॉल में गलत पेपर वितरण हुए. वहीं, परीक्षार्थीयो ने आरोप लगाया था कि परीक्षा कॉर्डिनेटर निफिया सूदन ने केंद्र के भीतर परीक्षा में बैठे परीक्षार्थीयो को धमकी देते हुए कहा था कि हम जैसे करेंगे वैसे ही होगा. कोई हमारा कुछ नही बिगाड़ सकता.

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानागर आर्मी पब्लिक स्कूल में 17 जुलाई, 2022 बीते रविवार को आयोजित NEET UG 2022 परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद (NEET Exam 2022 Controversy) इस परीक्षा को दोबारा आयोजित किए जाने हेतु केंद्र सरकार ने सहमति दे दी है. इस विषय को लेकर गंगानगर लोकसभा सांसद निहाल चन्द बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से मिले.

सांसद निहालचंद ने स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित करते हुए बताया कि दिनांक 17 जुलाई, 2022 को श्रीगंगानगर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित नीट यूजी परीक्षा में कुल 936 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिनमें से 238 विद्यार्थी हिंदी माध्यम और बाकी 698 विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम के थे. सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा भवन में जाने के पश्चात सभी बच्चों को प्रश्न पत्र (Booklet) दिए गए. जिनको सभी बच्चों ने लगभग 2 बजे खोला तो इसमें हिंदी माध्यम के बच्चों के पास भी अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र दिए गए थे.

पढ़ें : NEET UG 2022: यहां हिंदी माध्यम विद्यार्थियों को दिया अंग्रेजी का प्रश्न पत्र, हुआ हंगामा

जिसके चलते हिंदी माध्यम के परीक्षार्थी अपनी परीक्षा नहीं दे पाए. पूरे वर्ष परीक्षा की तैयारी करने के पश्चात (Wrong Papers Distributed to NEET Students) परीक्षा के दिन परीक्षा नहीं दे पाना इन छात्रों के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसका परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है. इस पूरी घटना में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की कोई गलती नहीं है, लेकिन फिर भी ये लोग इस समय मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर काफी शंका में है.

इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस परीक्षा को दोबारा आयोजित करने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही इस विषय में आगामी कार्रवाई की जाएगी. रविवार को हुई परीक्षा के बाद परीक्षार्थीयों के अभिभावकों ने परीक्षा कॉर्डिनेटर निफिया सूदन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी लापरवाही से परीक्षा हॉल में गलत पेपर वितरण हुए. वहीं, परीक्षार्थीयो ने आरोप लगाया था कि परीक्षा कॉर्डिनेटर निफिया सूदन ने केंद्र के भीतर परीक्षा में बैठे परीक्षार्थीयो को धमकी देते हुए कहा था कि हम जैसे करेंगे वैसे ही होगा. कोई हमारा कुछ नही बिगाड़ सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.