श्रीगंगानगर. घड़साना एरिया में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां लड़की का रिश्ता तय होने के बाद लड़के की ओर से रिश्ता तोड़ने की बात कहने पर, गाड़ियों में सवार होकर आए कुछ युवकों ने लड़के पक्ष वालों से सरेआम मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घड़साना पुलिस ने हमला करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.
बता दें, घड़साना के वार्ड नंबर- 2 के एक परिवार ने अपने लड़के का रिश्ता अनूपगढ़ के एक परिवार की लड़की से किया था. दोनों परिवार को रिश्ता पसंद आने के बाद मंगनी तय हुई. लड़की पक्ष के लोगों ने रिंग सेरेमनी कार्यक्रम करते हुए लड़का पक्ष के परिवार के साथ रिश्ते से जुड़ी रस्में पूरी की. उसके बाद लड़की और लड़के के बीच फोन पर हुई बातचीत में मामला तब बिगड़ गया, जब लड़के ने लड़की के चरित्र पर सवाल खड़ा करके रिश्ता तोड़ने की पेशकश की.
यह भी पढ़ें: स्कूल में छात्र की पिटाई के विरोध में जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग
इसके बाद लड़की पक्ष की तरफ से गाड़ियों में सवार होकर आए युवकों ने लाठियों और हथियारों से लड़के और उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. दिन-दहाड़े खुलेआम बाजार में जमकर हुई मारपीट का यह वीडियो वायरल हो गया. मारपीट से हुए लड़के पक्ष के लोगों की बेइज्ज्ती के बाद इस परिवार ने थाना में पहुंचकर शिकायत की.
यह भी पढ़ें: पुलिस की ओर से महिलाओं की पिटाई का मामला: झालावाड़ में बीजेपी और भील समाज और मजदूरों ने रैली निकालकर जताया रोष
घड़साना पुलिस थाना में लड़की पक्ष के खिलाफ परिवादी त्रिलोक चंद वार्ड नंबर- 2 निवासी घड़साना ने मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मुकदमा धारा- 323, 341, 382, 452, 504 और 143 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने फिलहाल अशोक कुमार और रजत कुमार सहित पांच से अधिक लोगों पर जान से मारने की मुकदमा दर्ज किया है.