श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर में करोना गाइडलाइन की पालना को लेकर आज पुलिस प्रशासन की ओर से बाजार के मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की तरफ से आबादी क्षेत्र में बसी कॉलोनी और बस स्टैंड से मिनी सचिवालय पैदल मार्च निकाला गया.
थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च में पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन से कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी होने और सोमवार को लागू होने वाले लोग लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जाएगी.
पढ़ें: श्रीगंगानगर CMHO ने किया कोविड केंद्रों का निरीक्षण, प्रबंधन को मरीजों को लेकर दिए निर्देश
साथ ही बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बनवारी एएसपी लाल मीणा ने आमजन से अपील की वह बेवजह सड़क पर ना आए लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग दें. फ्लैग मार्च के दौरान सड़क पर निर्धारित समय के बाद लोग भी घूमते नजर आए. साथ ही सब्जी ठेले वाले भी सड़कों पर ही नजर आए.
कोविड को लेकर नई गाइडलाइन की सख्ती से पालना हो: जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन
श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट वीसी रूम से जिला स्तरीय अधिकारियों और उपखण्ड अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. जिसमें उन्होंने कहा कि जिले में डोर-टू-डोर सर्वे के कार्य को जारी रखा जाए. साथ ही जो आईएलआई संबंधित रोगी मिलते हैं, उन्हें मेडिकल किट दी जाए.