सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़-हनुमानगढ़ बाईपास पर राधा स्वामी सत्संग भवन के निकट सोमवार को कैमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 2 लोग घायल हो गए.
घायलों को निजी वाहन से ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक चालक नारायण और खलासी देवाराम पुत्र माघाराम निवासी गांव हुड्डों की ढाणी (बाड़मेर) कांडला से टैंकर में केमिकल भरकर पंजाब के बरनाला की ओर जा रहे थे, कि श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़ बाईपास पर राधा स्वामी सत्संग भवन के निकट मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया.
पढ़ें- नागौर-डीडवाना हाईवे पर हादसा, बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
टैंकर के सड़क पर पलट जाने से चालक और खलासी गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां चालक नारायण को गंभीर चोट लगने पर उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया.
पढे़ं- जयपुर: शाहपुरा में अनियंत्रित केंटर ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, 1 की मौत
सूचना पर डीएसपी विद्याप्रकाश और सीआई रामकुमार लेघा बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद टैंकर के बीच सड़क पर पलटने से यातायात को डायवर्ट किया गया. वहीं, केमिकल के कारण आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई, जिससे एकबारगी लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया. मौके पर पहुंची नगर पालिका दमकल ने पानी का छिड़काव कर केमिकल की दुर्गंध को कम किया.