ETV Bharat / state

Car hit bike in Sriganganagar: अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत - हादसे में दो युवकों की मौत

श्रीगंगानगर में सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाइवे पर गोवंश को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हुई कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.

Car hit bike in Sriganganagar, two youth died in the accident
अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 11:00 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाइवे पर एक बोलेरो और बाइक में टक्कर के चलते बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.

जैतसर पुलिस थाना के थाना के हेड कांस्टेबल शरीफ खान ने बताया कि हादसा सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाइवे 94 पर गांव 9 जीबी के पास हुआ. जहां गोवंश को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गए और दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मुकेश कुमार निवासी 23 जीबी व ओमप्रकाश निवासी 23 जीबी के रूप में हुई है. हेड कांस्टेबल शरीफ खान ने बताया कि चानणा धाम से एक बोलेरो गांव हिंजरासर की ओर जा रही थी. गांव 9 जीबी के पास बोलेरो के सामने अचानक एक गोवंश आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित हो गई. इससे यह श्रीविजयनगर से पांच जीबी की ओर आ रही बाइक से टकरा गई.

पढ़ें: बस ने बाइक को मारी टक्कर, 4 छात्र जख्मी...पथराव पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हेड कांस्टेबल ने बताया कि हादसे के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क मार्ग से हटाया व यातायात सुचारू करवाया. इस हादसे में बाइक बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गई और बोलेरो का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

श्रीगंगानगर. जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाइवे पर एक बोलेरो और बाइक में टक्कर के चलते बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.

जैतसर पुलिस थाना के थाना के हेड कांस्टेबल शरीफ खान ने बताया कि हादसा सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाइवे 94 पर गांव 9 जीबी के पास हुआ. जहां गोवंश को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गए और दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मुकेश कुमार निवासी 23 जीबी व ओमप्रकाश निवासी 23 जीबी के रूप में हुई है. हेड कांस्टेबल शरीफ खान ने बताया कि चानणा धाम से एक बोलेरो गांव हिंजरासर की ओर जा रही थी. गांव 9 जीबी के पास बोलेरो के सामने अचानक एक गोवंश आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित हो गई. इससे यह श्रीविजयनगर से पांच जीबी की ओर आ रही बाइक से टकरा गई.

पढ़ें: बस ने बाइक को मारी टक्कर, 4 छात्र जख्मी...पथराव पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हेड कांस्टेबल ने बताया कि हादसे के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क मार्ग से हटाया व यातायात सुचारू करवाया. इस हादसे में बाइक बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गई और बोलेरो का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.