ETV Bharat / state

Firing On Indo Pak Border: बीएसएफ ने श्रीगंगानगर में मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 2 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद

भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तान संचालित ड्रोन को (Bsf Firing in SriGanganagar) मार गिराया. इस ड्रोन से 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन को बीएसएफ ने जब्त कर लिया.

Firing On Indo Pak Border
बीएसएफ ने 4 तस्करों को पकड़ा
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 9:59 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 9:17 PM IST

श्रीगंगानगर : सीमा पार से पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा में मादक पदार्थो की तस्करी की कोशिश करता है, लेकिन सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों की वजह से ये कोशिश नाकाम हो जाती है. बीती रात भी पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन हेरोइन की खेप लेकर आया. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे ध्वस्त कर दिया. ड्रोन के साथ आई हेरोइन को जब्त कर लिया. साथ ही 4 तस्कर को गिरफ्तार किया है.

डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि सरहदी जिले श्रीगंगानगर के घड़साना इलाके की के के टिब्बा पोस्ट के पास बीती रात को बीएसएफ को ड्रोन की आवाज सुनाई दी. जवानों ने ड्रोन पर कई राउंड फायर किए और ड्रोन को मार गिराया. इसके बाद ड्रोन और उसके साथ आई 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन को बीएसएफ ने जब्त कर लिया. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ बताई जा रही है. बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है. बीएसएफ नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाकर 4 ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है.

बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह के चार व्यक्तियों को पकड़ा है. चारों व्यक्ति पाकिस्तान से आई हेरोइन की सप्लाई लेने के लिए बॉर्डर क्षेत्र में आए थे. पंजाब के फाजिल्का निवासी संदीप और हरजिंदर को बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित केके टिब्बा पोस्ट के पास गिरफ्तार किया है. जबकि, अन्य दो व्यक्तियों को पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी पंजाब के निवासी हैं.

पढ़ें : श्रीगंगानगर में दिखी पाकिस्तान से आए ड्रोन की मूवमेंट, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा

बता दें कि पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में एक निश्चित लोकेशन पर हेरोइन की खेप फेंक देते हैं. उसकी डिलीवरी लेने के लिए भारतीय तस्कर पहुंचने की कोशिश करते हैं. बीएसएफ के जवानों ने कई बार ड्रोन पर फायरिंग की है. कई बार ड्रोन वापस चला जाता है. वहीं, पिछले दो महीनो में यह तीसरी बार है जब ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल हुई है.

ड्रोन की होगी गहन जांच : बीएसएफ की तरफ से पहले भी दो ड्रोन मार गिराए जा चुके हैं और ये दोनों ड्रोन अमेरिका द्वारा निर्मित थे. आज मार गिराए गए ड्रोन की भी जांच की जायेगी. बताया जाता है कि ये ड्रोन काफी शक्तिशाली होते हैं और कई किलो हेरोइन लाने में सक्षम होते हैं.

श्रीगंगानगर : सीमा पार से पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा में मादक पदार्थो की तस्करी की कोशिश करता है, लेकिन सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों की वजह से ये कोशिश नाकाम हो जाती है. बीती रात भी पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन हेरोइन की खेप लेकर आया. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे ध्वस्त कर दिया. ड्रोन के साथ आई हेरोइन को जब्त कर लिया. साथ ही 4 तस्कर को गिरफ्तार किया है.

डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि सरहदी जिले श्रीगंगानगर के घड़साना इलाके की के के टिब्बा पोस्ट के पास बीती रात को बीएसएफ को ड्रोन की आवाज सुनाई दी. जवानों ने ड्रोन पर कई राउंड फायर किए और ड्रोन को मार गिराया. इसके बाद ड्रोन और उसके साथ आई 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन को बीएसएफ ने जब्त कर लिया. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ बताई जा रही है. बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है. बीएसएफ नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाकर 4 ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है.

बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह के चार व्यक्तियों को पकड़ा है. चारों व्यक्ति पाकिस्तान से आई हेरोइन की सप्लाई लेने के लिए बॉर्डर क्षेत्र में आए थे. पंजाब के फाजिल्का निवासी संदीप और हरजिंदर को बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित केके टिब्बा पोस्ट के पास गिरफ्तार किया है. जबकि, अन्य दो व्यक्तियों को पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी पंजाब के निवासी हैं.

पढ़ें : श्रीगंगानगर में दिखी पाकिस्तान से आए ड्रोन की मूवमेंट, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा

बता दें कि पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में एक निश्चित लोकेशन पर हेरोइन की खेप फेंक देते हैं. उसकी डिलीवरी लेने के लिए भारतीय तस्कर पहुंचने की कोशिश करते हैं. बीएसएफ के जवानों ने कई बार ड्रोन पर फायरिंग की है. कई बार ड्रोन वापस चला जाता है. वहीं, पिछले दो महीनो में यह तीसरी बार है जब ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल हुई है.

ड्रोन की होगी गहन जांच : बीएसएफ की तरफ से पहले भी दो ड्रोन मार गिराए जा चुके हैं और ये दोनों ड्रोन अमेरिका द्वारा निर्मित थे. आज मार गिराए गए ड्रोन की भी जांच की जायेगी. बताया जाता है कि ये ड्रोन काफी शक्तिशाली होते हैं और कई किलो हेरोइन लाने में सक्षम होते हैं.

Last Updated : Mar 7, 2023, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.