ETV Bharat / state

बीकानेर रेलवे DRM ने निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बीकानेर रेलवे DRM संजय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जीएम के नए साल में प्रस्तावित दौरे से पूर्व बीकानेर से दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब स्पेशल ट्रेन से सूरतगढ़ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उन्होंने रेलवे परिसर में पड़े स्क्रेप, गंदगी और खुले पड़े बिजली के तार को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सबंधित रेलवे अधिकारी को सफाई के साथ तार को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए.

Bikaner Railway DRM, guidelines for Railway, Railway guidelines for officers, बीकानेर रेलवे DRM संजय श्रीवास्तव
रेलवे DRM ने निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:34 PM IST

सूरतगढ़(श्रीगंगानगर). DRM ने रेलवे कॉलोनी, केंद्रीय कृत लॉबी, लोको पॉयलेट एवं गार्ड विश्रामगृह, टिकट विंडों, यात्री विश्रामगृह, रेलवे गेट परिसर और 1 नंबर प्लेट फार्म का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने टिकट विंडो परिसर में वर्ष 2015 की ट्रेनों की पुरानी समय सारणी और डिस्पेल बोर्ड न चलने, गेट के बाहर खुले पड़े बिजली के तार और मिट्‌टी के ढेर पड़े होने पर अधिकारियों से फटकार लगाई.

कोरोनाकाल में बंद हुई ट्रेनों का संचालन राज्य व केंद्र सरकार के अधीन...

DRM श्रीवास्तव को विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर बंद यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू करवाने की मांग की है. DRM ने जवाब दिया है कि कोरोनाकाल चल रहा है. ट्रेनों का संचालन राज्य और केंद्र सरकार के अधीन है. सरकारी आदेश आने पर ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाएगा. रेलवे नागरिक संघर्ष समिति संयोजक लक्ष्मण शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सौंपे ज्ञापन में बीकानेर से वाया सूरतगढ़ सरायलरोयला चलाने, जोधपुर-जम्मूतवी ट्रेन चलाने, सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ से अनूपगढ़ बंद पड़ी यात्री ट्रेन शुरू करने और रेलवे स्टेशन पर निर्माणधीन फुटओवर ब्रिज को दिव्यांगों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर उतारने की मांग की.

ये भी पढ़ें: Exclusive : रघु शर्मा को पता है, पायलट से पंगा लिया तो सियासी जमीन खिसक जाएगी : कटारिया

प्रतिनिधी मंडल में रामप्रताप तिवाड़ी, गोपीराम शर्मा, ओमप्रकाश सोमानी, रतन सोनी, धनवीर हुंदल, महावीर भोजक, पवन तावणिया, घनश्याम आहूजा, ज्ञान बजाज, झम्मन जसूजा, रमन लडोईया और इंद्रसैन सहित अन्य सदस्य शामिल थे. इसी तरह रेल विकास संघर्ष समिति ने दिए ज्ञापन में लोकल ट्रेनों के लिए लोकल टिकट व्यवस्था शुरू करने, बीकानेर-दिल्ली सरायलरोला वाया सूरतगढ़, बठिंडा-जोधपुर वाया सूरतगढ, जम्मू-अहमदाबाद ट्रेन शुरू करने, प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए लिफ्ट लगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर बोले खेल मंत्री अशोक चांदना, 'BJP कर रही सरकार गिराने की कोशिश'

डीआरएम संजय श्रीवास्तव ने संगठनों के लोगों को जानकारी दी है कि दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए प्लेटफार्म 2 और 3 पर लिफ्ट लगना प्रस्तावित है. ट्रेनें चलाना सरकार के अधीन हैं. फुट ओवरब्रिज की कमियों को दूर करवाने का प्रयास किया जाएगा. पार्किंग और सड़क के लिए प्रस्ताव मांग कर कार्रवाई की जाएगी. CCTV की मॉनिटरिंग के लिए जल्द ही व्यवस्था करवाई जाएगी.

सूरतगढ़(श्रीगंगानगर). DRM ने रेलवे कॉलोनी, केंद्रीय कृत लॉबी, लोको पॉयलेट एवं गार्ड विश्रामगृह, टिकट विंडों, यात्री विश्रामगृह, रेलवे गेट परिसर और 1 नंबर प्लेट फार्म का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने टिकट विंडो परिसर में वर्ष 2015 की ट्रेनों की पुरानी समय सारणी और डिस्पेल बोर्ड न चलने, गेट के बाहर खुले पड़े बिजली के तार और मिट्‌टी के ढेर पड़े होने पर अधिकारियों से फटकार लगाई.

कोरोनाकाल में बंद हुई ट्रेनों का संचालन राज्य व केंद्र सरकार के अधीन...

DRM श्रीवास्तव को विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर बंद यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू करवाने की मांग की है. DRM ने जवाब दिया है कि कोरोनाकाल चल रहा है. ट्रेनों का संचालन राज्य और केंद्र सरकार के अधीन है. सरकारी आदेश आने पर ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाएगा. रेलवे नागरिक संघर्ष समिति संयोजक लक्ष्मण शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सौंपे ज्ञापन में बीकानेर से वाया सूरतगढ़ सरायलरोयला चलाने, जोधपुर-जम्मूतवी ट्रेन चलाने, सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ से अनूपगढ़ बंद पड़ी यात्री ट्रेन शुरू करने और रेलवे स्टेशन पर निर्माणधीन फुटओवर ब्रिज को दिव्यांगों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर उतारने की मांग की.

ये भी पढ़ें: Exclusive : रघु शर्मा को पता है, पायलट से पंगा लिया तो सियासी जमीन खिसक जाएगी : कटारिया

प्रतिनिधी मंडल में रामप्रताप तिवाड़ी, गोपीराम शर्मा, ओमप्रकाश सोमानी, रतन सोनी, धनवीर हुंदल, महावीर भोजक, पवन तावणिया, घनश्याम आहूजा, ज्ञान बजाज, झम्मन जसूजा, रमन लडोईया और इंद्रसैन सहित अन्य सदस्य शामिल थे. इसी तरह रेल विकास संघर्ष समिति ने दिए ज्ञापन में लोकल ट्रेनों के लिए लोकल टिकट व्यवस्था शुरू करने, बीकानेर-दिल्ली सरायलरोला वाया सूरतगढ़, बठिंडा-जोधपुर वाया सूरतगढ, जम्मू-अहमदाबाद ट्रेन शुरू करने, प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए लिफ्ट लगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर बोले खेल मंत्री अशोक चांदना, 'BJP कर रही सरकार गिराने की कोशिश'

डीआरएम संजय श्रीवास्तव ने संगठनों के लोगों को जानकारी दी है कि दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए प्लेटफार्म 2 और 3 पर लिफ्ट लगना प्रस्तावित है. ट्रेनें चलाना सरकार के अधीन हैं. फुट ओवरब्रिज की कमियों को दूर करवाने का प्रयास किया जाएगा. पार्किंग और सड़क के लिए प्रस्ताव मांग कर कार्रवाई की जाएगी. CCTV की मॉनिटरिंग के लिए जल्द ही व्यवस्था करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.