घड़साना (श्रीगंगानगर). जिले के घड़साना थाना क्षेत्र में एक शराब ठेकेदार सहित दो जनों पर फिल्मी (Attack on Contractor in Sriganganagar) स्टाइल में जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. फिल्मी अंदाज में गाड़ी में सवार होकर आए 30 से 40 हमलावरों ने दोनों लोगों पर हमला कर दिया. इसके बाद सभी फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार संदीप सहारण के सिर हाथ-पांव में गहरी चोटें आई हैं. गंभीर हालत में संदीप को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है. जहां संदीप की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी में सामने आया है कि शराब ठेकेदार संदीप सहारण व पवनदीप सिंह घड़साना से अपने घर 7 जेएम जा रहे थे. इस बीच कुपली मार्ग पर डब्बर मोड़ के पास हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. हमले के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका.