मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार के बाद हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 110 अंकों की उछाल के साथ 80,956.33 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 3 अकों की बढ़ोतरी के साथ 24,460.85 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉर्प, अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को मिला-जुला के कारोबार किए, जो कि इस सप्ताह के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर के फैसले से पहले एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एलएंडटी जैसे हेवीवेट शेयरों में बढ़त से प्रेरित है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 38 अंकों की उछाल के साथ 80,884.57 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,476.20 पर खुला.