ETV Bharat / state

गजब ! मालिक का पता लगाने के लिए बच्चों को थाने बुलाया, मां का दूध पिया तो लौटाई भैंसें - BUFFALOES SEIZED BY POLICE

जोधपुर में पुलिस ने जब्त तीन भैंसें उसके मालिक को लौटा दी. असली मालिक का पता लगाने के लिए उनके पाड़े थाने में मंगवाए गए.

Buffaloes Seized by Police
पुलिस ने जब्त भैंसें उसके मालिक को लौटा दी (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Dec 4, 2024, 4:06 PM IST

जोधपुर: बनाड़ थाने में तीन दिन तक बंधीं भैंसों के मामले का निस्तारण हो गया है. भैंसों के असली मालिक का पता लगाने के लिए उसके पाडों को थाने लाना पड़ा. पाडों ने जब भैंसों का दूध पिया, तब जाकर उसे उसके मालिक को सौंपा गया. आखिरकार भैंसों का मालिक वही निकला, जिससे पुलिस ने जब्त की थी.

दरअसल, 30 नवंबर रात को थाने के एएसआई सुभाष विश्नोई टीम के साथ रात्रिकालीन गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान देर रात तीन बजे बनाड़ हाईवे की तरफ से एक व्यक्ति तीन भैंस लेकर आ रहा था. इस पर उसे रोककर पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने तीनों भैंसे थाने में लाकर बांध दी. व्यक्ति को अगले दिन थाने बुलाया गया, साथ ही पुलिस ने मालिक पता करने के लिए एक वीडियो बनाकर वायरल भी किया.

थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें: भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि उदयमंदिर निवासी मोहम्मद शरीफ का गुजरावास क्षेत्र में बाड़ा बना हुआ है. शरीफ मंगलवार को लोडिंग टैक्सी में तीनों भैंसों के पाड़ों को थाने लेकर आया. भैंसों के पास जाते ही पाड़े दूध पीने लगे. इससे स्पष्ट हो गया कि भैंस का मालिक मोहम्मद शरीफ ही था, जिससे रात को भैंसें बरामद हुईं थीं. बाद में भैंसे मोहम्मद शरीफ को सौंप दी गईं.

जोधपुर: बनाड़ थाने में तीन दिन तक बंधीं भैंसों के मामले का निस्तारण हो गया है. भैंसों के असली मालिक का पता लगाने के लिए उसके पाडों को थाने लाना पड़ा. पाडों ने जब भैंसों का दूध पिया, तब जाकर उसे उसके मालिक को सौंपा गया. आखिरकार भैंसों का मालिक वही निकला, जिससे पुलिस ने जब्त की थी.

दरअसल, 30 नवंबर रात को थाने के एएसआई सुभाष विश्नोई टीम के साथ रात्रिकालीन गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान देर रात तीन बजे बनाड़ हाईवे की तरफ से एक व्यक्ति तीन भैंस लेकर आ रहा था. इस पर उसे रोककर पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने तीनों भैंसे थाने में लाकर बांध दी. व्यक्ति को अगले दिन थाने बुलाया गया, साथ ही पुलिस ने मालिक पता करने के लिए एक वीडियो बनाकर वायरल भी किया.

थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें: भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि उदयमंदिर निवासी मोहम्मद शरीफ का गुजरावास क्षेत्र में बाड़ा बना हुआ है. शरीफ मंगलवार को लोडिंग टैक्सी में तीनों भैंसों के पाड़ों को थाने लेकर आया. भैंसों के पास जाते ही पाड़े दूध पीने लगे. इससे स्पष्ट हो गया कि भैंस का मालिक मोहम्मद शरीफ ही था, जिससे रात को भैंसें बरामद हुईं थीं. बाद में भैंसे मोहम्मद शरीफ को सौंप दी गईं.

Last Updated : Dec 4, 2024, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.