जयपुर: राजधानी जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने चोरी का ट्रक खरीदने वाले दो आरोपियों को मुजफ्फरनगर यूपी से गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रक को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर कबाड़ में कटवाने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस की तत्परता से चोरी का ट्रक कबाड़ में कटने से पहले ही बरामद कर लिया गया. पुलिस ने मामले में उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद साजिद अली और अहमद रियाज को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक बढ़ती हुई चोरियों की वारदातों को मध्येनजर चोरों की धरपकड़ के लिए एसीपी सुरेंद्र सिंह राणावत और मुरलीपुरा थाना अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. टीमों ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. पुलिस ने कार और ट्रक का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीछा किया. शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर दोनों गाड़ियां आगे-पीछे जाती नजर आई.
पढ़ें: अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार...एक ट्रक बरामद
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार के नंबर प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन स्वामी को तलाश किया गया. पता चला कि पंजाब के संगरूर जिले में खनोरी कस्बे में चोरी के ट्रक को खरीद कर कबाड़ में काटा जाता है. पुलिस की टीम ने कबाड़ मार्केट में एक-एक वर्कशॉप को चेक किया. चोरी का ट्रक एक बाड़े में खड़ा मिला. संबंधित थाने को सूचना देकर पुलिस जाप्ता बुलाया गया. ट्रक को बरामद करके चोरी का ट्रक खरीदने वाले दो आरोपियों को मुजफ्फरनगर यूपी से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने एक कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक चोरी में उपयोग किया था. ट्रक पर लगी ओरिजिनल नंबर प्लेट से ही हरियाणा लेकर गए थे. चोरी करने वाले आरोपियों की ओर से ट्रक को चोरी के वाहन खरीदने वालों को बेच दिया गया था. बेचने के बाद ट्रक का हुलिया, नंबर प्लेट बदलकर कबाड़ के वर्कशॉप में खड़ा कर दिया गया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है. कार्रवाई में कांस्टेबल मुकेश कुमार और सुभाष की विशेष भूमिका रही है.