पुरी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को ग्रैंड रोड पर करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंची और यहां पूजा-अर्चना की. जब राष्ट्रपति मुर्मू आम श्रद्धालु की तरह सड़क पर चल रही थीं, उस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोगों ने कतार में खड़े होकर उनका अभिवादन किया. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ उपमुख्यमंत्री प्रवति परिदा और पुरी के सांसद संबित पात्रा ने भी पैदल चलकर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया.
वीवीआईपी दौरा होने के कारण श्रीमंदिर को कुछ समय के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था, ताकि राष्ट्रपति मुर्मू मंदिर के गर्भगृह में भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सकें. राष्ट्रपति मुर्मू के साथ उनकी बेटी इतिश्री मुर्मू भी थीं.
मंदिर पहुंचने पर श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने मंदिर के अंदर करीब 30 मिनट बिताए. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने कहा, "मैंने भगवान का आशीर्वाद लिया और भारत के लोगों के लिए प्रार्थना की और उनकी खुशहाली की कामना की."
मां बिमला और महालक्ष्मी की पूजा
राष्ट्रपति के दर्शन कराने वाले सेवादार राजरतन महापात्रा ने बताया कि उन्होंने गर्भगृह में भाई-बहनों की मूर्तियों के सामने माथा टेका और भगवान की आरती उतारी. राष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में मां बिमला और महालक्ष्मी की पूजा भी की. सेवादार ने बताया कि मंदिर के ऊपर उनके नाम का झंडा बांधा गया और देश के लिए आशीर्वाद मांगा गया.
यह भी पढ़ें- क्या है APAAR ID? आधार कार्ड से कितना है अलग, कैसे छात्रों को मिलेगा लाभ ? जानें सब कुछ