सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में रविवार को राजियासर पुलिस ने सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर श्रीविजयनगर फांटे के निकट 2 युवकों को प्रतिबंधित 4450 नशीली गोलियां के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से तस्करी में उपयोग होने वाली एक बाइक भी जब्त की है.
एसएचओ विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि श्रीविजयनगर फांटे के निकट 2 युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं. जब पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद भाग रहे आरोपियों के पुलिस ने पीछा कर पकड़ा. तलाशी लेने पर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पंकज कुमार (34) और विनोद कुमार (19) निवासी धरांगवाला का बताया.
पढ़ेंः कामां में चोर बेखौफ, एक के बाद एक 5 मकानों में चोरी की वारदात
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है. एसएचओ तिवाड़ी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जैसलमेर से नशीली गोलियों को लेकर अपने गांव बेचने के लिए जा रहे थे. वहीं आरोपी स्वयं भी नशीली गोलियों के सेवन के आदी है.