सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहें है. जैतसर में 11 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी वार्डों में रैंडम सर्वे शुरू कर दिया. साथ ही इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 44 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भिजवाए थे. जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 11 जैतसर कस्बे के हैं, वहीं 1 मरीज मघेवाली ढाणी से है. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गली में एहतियात के तौर पर गलियों को बेरिकेडिंग लगा कर बंद करवाया. बता दें कि, जैतसर में पाए गए 11 मरीज कानपुर के एक शादी समारोह से वापस लौटे हैं.
ये पढ़ें: Corona Effect: जयपुर बसने के बाद पहली बार नहीं निकली तीज माता की शाही सवारी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अनोख बिश्नोई ने बताया कि वार्ड 3 में 4, वार्ड 4 में 4, वार्ड 11 में 1, वार्ड 16 में 1, वार्ड 17 में 1 और गांव मघेवाली ढाणी में 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. जो पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क आए हैं. पुलिस और प्रशासन ने एक साथ 11 पॉजिटिव केस आने के बाद पूरे कस्बे में कफ्यू लगाने की घोषणा की है. मुख्य मार्गों को छोड़कर अन्य सभी गलियों को बंद करने की तैयारियां की जा रही हैं. जिन वार्डों में पॉजिटिव व्यक्ति मिले है उन सभी वार्ड की गलियों को सील कर दिया है.
ये पढ़ें: जयपुर : खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों का फिर होगा सर्वे...3 अगस्त तक चलेगा
वहीं मघेवाली ढाणी में मिले कोरोना पॉजिटिव के घर के आगे की दो गलियों को सील कर दिया है. पूरे गांव में खासी जुकाम और बुखार के रोगियों की जानकारी ली जा रही है. ग्राम पंचायत ने संक्रमित आए सभी लोगों के वार्डों को सैनिटाइज करवाया है. चिकित्सा विभाग की ओर से पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई गई है. साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं.