सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात में तीन-चार बदमाशों ने एक युवक को जबरन अगवा कर लिया. अब्दुल बासीद नाम के युवक को तलहटी क्षेत्र में एक निजी औधोगिक इकाई के सामने से बदमाश कार में जबरन डालकर ले गए. पीड़ित खुद को बचाने के लिए चीखा और चिल्लाया भी लेकिन जब तक कोई वहां आ पाता तब तक बदमाश युवक को कार में डालकर ले गए.
जानकारी के अनुसार अब्दुल बासीद का तलहटी के पास स्थित एक निजी कंपनी के सामने देर सोमवार रात को करीब 3-4 बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बदमाश युवक को जीप में डालकर ले गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे युवक के भाई और अन्य लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पढ़ें- प्रतापगढ़ः धनेसरी कांड में 20 साल से फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई. कुछ समय बाद ही युवक के भाई फेज अशरफ के पास अपहरणकर्ता का फोन आया और बदमाशों ने युवक के भाई से 70 हजार रुपए की फिरौती की मांग की. जिस पर भाई ने पुलिस को सूचना दी पूरे मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.