सिरोही. राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आबू-पिण्डवाड़ा विधानसभा से विधायक समाराम गरासिया ने जिले में हो रही डकैती और चोरी का मामला उठाया. इस दौरान विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाया की दिन पर दिन उनके विधानसभा क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं पर पुलिस कोई ध्यान नहीं दी रही है.
विधायक समाराम गरासिया ने कहा की उनके विधानसभा सभा क्षेत्र में पिछले दो साल से लगातार चोरी और डकैती हो रही है पर पुलिस मुकदर्शक बनी बैठी है, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इस दौरान विधायक गरासिया ने तलहटी, मोरडु सहित अन्य जगह हुई मारपीट और लूट की वारदातों का जिक्र किया.
यह भी पढ़ेंः 'कांग्रेस याद रखे मोदी के बाद योगी तैयार हो रहा है, अगले 30-40 साल BJP ही राज करेगी'
समाराम ने कहा की एक मामले में ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया पर पुलिस ने उसे बिना पूछताछ के ही छोड़ दिया. पुलिस चाहती तो उनके अन्य साथियों के बारे में पता करती और बदमाशों को पकड़ी पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पिछले दो साल में लगातार अपराध बढ़े हैं. गरासिया ने अपराधों को रोकने की मांग के साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी रोष व्यक्त किया गया.