सिरोही. आबुरोड सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक निजी ट्रैवल्स की बस पाली से अहमदाबाद तरफ जा रही है. पुलिस ने तत्काल मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर बस सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
बस की तलाशी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की 95 बोतले बरामद की. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को भी जप्त कर लिया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में सामने आया कि यह शराब पाली से भरकर अहमदाबाद ले जाई जा रही थी. पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.