सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना पुलिस और रीको पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआरियों को पकड़ा है और मौके से दांव पर लगी हुई राशि जब्त की है. आबूरोड शहर थाना पुलिस ने जूनी खराड़ी में कार्रवाई की है. वहीं आबूरोड रीको पुलिस ने मावल इंडस्ट्रियल एरिया में कार्रवाई की है. पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया और मौके से करीब 16 हजार की राशि जब्त की है.
जिले के आबूरोड़ रीको पुलिस ने मावल इंडस्ट्रियल एरिया में मुखबिर की सूचना पर एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर जुआ खेल रहे हैं. 4 लोगों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. मौके से 10 हजार 200 रुपए की राशि और जुआ सामग्री जब्त की है. यह कार्रवाई मावल चौकी प्रभारी देवाराम मीना के नेतृत्व में की गई है.
यह भी पढ़ें- भंवरलाल मेघवाल के निधन पर राज्यपाल और भाजपा नेताओं ने जताई गहरी संवेदना, एक दिन का राजकीय शोक
ॉआबूरोड़ शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जूनी खराड़ी के नदी किनारे सार्वजनिक स्थान और कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिस पर एसआई गनी मोहम्मद के नेतृत्व में दबिश दी और मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दांव पर लगी 5600 रुपए की राशि भी जब्त की गई है. वहीं पुलिस की ताबड़तोड़ दो कार्रवाई के बाद जुआरियों में हड़कम्प मच गया है. गौरतलब है कि पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.