सिरोही. जिले की आबूरोड सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश हाईवे पर चलने वालें वाहन चालकों के साथ और राहगीरों के साथ पत्थर बाजी और लूट की वारदात करने के उद्देश्य से किवरली टोल के पास हाईवे पर पत्थरबाजी करते थे.
जानकारी के अनुसार आबूरोड सदर थानाधिकारी आनंद कुमार, हेड कांस्टेबल नरपत सिँह मय जाब्ते के गश्त कर रहे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि किवरली टोल के पास हाईवे पर कुछ लोगों हाईवे पर चलने वालों वाहनों पर पत्थर फेंक रहे है. जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता के सूचना के अनुसार किवरली टोल के पास पहुंचे तो वहां पर दो व्यक्ति सङक पर चलने वालें वाहनों पर पत्थर फेंकते हुए दिखाई दिये. जिसमें एक ने अपने हाथ में धारदार तलवार ले रखी थी. रात में अंधेरा होने के चलते जैसे ही बदमाशों ने पुलिस की वर्दी देखी तो मौके से भागने लगे जिसपर थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल ने पीछा किया.
इस दौरान बदमाशों ने पुलिस को तलवार भी दिखाई. बदमाशों के पीछा कर पकड़ने के दौरान पहाड़ी पर हेड कांस्टेबल नरपत सिहं का पैर पिछल गया, जिससे उनके पैर के गंभीर चोट आई पर चोटिल अवस्था में भी पीछा कर दोनों बदमाशों को हथियार के साथ पकड़ लिया.
पढ़ें- सिरोही: जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामनिया का दौरा, छात्रावासों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
पकड़े गए बदमाशों में दिनेश कुमार पुत्र नानाराम निवासी कालामगरा और मुकाराम पुत्र सकरा निवासी घोडाटोकरी है. गौरतलब है कि पूर्व में हाइवे पर वाहनों पर पत्थर मारने की घटना हो चुकी है. सदर पुलिस की सतर्कता से ये बदमाश पकड़े गए वरना बदमाश लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे.