ETV Bharat / state

सिरोही: युवक की मौत के बाद निजी ट्रॉमा सेंटर की खुली सच्चाई, चिकित्सा विभाग की अनुमति के बिना हो रहा था संचालित - ट्रॉमा सेंटर पर एक युवक की मौत

सिरोही के स्वरूपगंज में एक निजी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पर एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद युवक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस अस्पताल के बार में जब चिकित्सा अधिकारी से पूछ गया, तो उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को ट्रॉमा सेंटर की अनुमति चिकित्सा विभाग ने नहीं दी है.

Sirohi news, Illegal trauma center
युवक की मौत के बाद निजी ट्रॉमा सेंटर की खुली सच्चाई
author img

By

Published : May 14, 2021, 8:29 PM IST

सिरोही. जिले के स्वरूपगंज में एक निजी अस्पताल संचालक ने अपने हॉस्पिटल को ट्रॉमा सेंटर बना रखा है. गुरुवार को यहां एक युवा की हुई मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले को लेकर शुक्रवार को स्थानीय विधायक समाराम गरासिया ने चिकित्सा अधिकारी से बात की, तो उन्हे बताया गया कि इस तरह के किसी भी अस्पताल को विभाग की ओर से कोई अनुमति नहीं दी गई है.

युवक की मौत के बाद निजी ट्रॉमा सेंटर की खुली सच्चाई

जिले के स्वरूपगंज में नेशनल हाइवे पर बना एक अस्पताल लम्बे समय से विवादों में है. गुरुवार को उपचार के दौरान एक युवक की तबियत बिगड़ गई, जिस पर अस्पताल प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिये और उसे किसी अन्य अस्पताल ले जाने को परिजनों को कहा. परिजनों ने आईसीयू एम्बुलेंस बुलाई और मरीज को ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल के बाहर आते ही मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने मामले में अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें- बेखौफ बंदी: जोधपुर में तलाशी के दौरान 3 मोबाइल और सिम बरामद, मामला दर्ज

इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश की. वहीं अस्पताल के खिलाफ लगातार स्थानीय विधायक समाराम गरासिया को शिकायत मिल रही थी, जिस पर शुक्रवार को विधायक स्वरूपगंज पहुंचे और सीएमएचओ राजेश कुमार से फोन पर बात की. तो पता चला की विभाग की ओर से ऐसे किसी ट्रॉमा सेंटर को अनुमति नहीं दी गई है. इसके बाद विधायक ने चिकित्सा अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

सिरोही. जिले के स्वरूपगंज में एक निजी अस्पताल संचालक ने अपने हॉस्पिटल को ट्रॉमा सेंटर बना रखा है. गुरुवार को यहां एक युवा की हुई मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले को लेकर शुक्रवार को स्थानीय विधायक समाराम गरासिया ने चिकित्सा अधिकारी से बात की, तो उन्हे बताया गया कि इस तरह के किसी भी अस्पताल को विभाग की ओर से कोई अनुमति नहीं दी गई है.

युवक की मौत के बाद निजी ट्रॉमा सेंटर की खुली सच्चाई

जिले के स्वरूपगंज में नेशनल हाइवे पर बना एक अस्पताल लम्बे समय से विवादों में है. गुरुवार को उपचार के दौरान एक युवक की तबियत बिगड़ गई, जिस पर अस्पताल प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिये और उसे किसी अन्य अस्पताल ले जाने को परिजनों को कहा. परिजनों ने आईसीयू एम्बुलेंस बुलाई और मरीज को ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल के बाहर आते ही मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने मामले में अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें- बेखौफ बंदी: जोधपुर में तलाशी के दौरान 3 मोबाइल और सिम बरामद, मामला दर्ज

इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश की. वहीं अस्पताल के खिलाफ लगातार स्थानीय विधायक समाराम गरासिया को शिकायत मिल रही थी, जिस पर शुक्रवार को विधायक स्वरूपगंज पहुंचे और सीएमएचओ राजेश कुमार से फोन पर बात की. तो पता चला की विभाग की ओर से ऐसे किसी ट्रॉमा सेंटर को अनुमति नहीं दी गई है. इसके बाद विधायक ने चिकित्सा अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.