सिरोही. जिले के सिरोही-रेवदर मार्ग पर डीटीओ ऑफिस के सामने रेवदर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष भरत चौधरी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यह घटना उस वक्त हुई जब रेवदर उपखंड के बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष भरत चौधरी अपने परिचितों के साथ अपनी गाड़ी से सिरोही से रेवदर जा रहे थे. इसी दौरान डीटीओ ऑफिस के सामने गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घटना के बाद रेवदर में शोक की लहर देखी जा रही है.
हादसे में पूजा पुत्री भरत चौधरी, अलाराम पुत्र हीरा चौधरी व भूराराम पुत्र वेलाराम चौधरी की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जायेगा. हादसे में भरत चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका राजकीय अस्पताल सिरोही में उपचार जारी है. वहीं घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.