सिरोही. जिले के आबूरोड में सदर बाजार में एक तीन मंजिला इमारत की दो बालकनी भरभराकर गिर गई. हादसे में नीचे रखी तीन बाइक मलबे में दब गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त नीचे कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद आबूरोड शहर थानाधिकारी अनिल कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग में रहने वाले एक परिवार को सुरक्षित नीचे उतारा.
वहीं, बिल्डिंग के गिरने का खतरा बना हुआ, जिसको लेकर पुलिस ने सदर बाजार के मार्ग को बंद कर दिया है. साथ ही लोगों को दूर रखा गया है. जानकारी के अनुसार जिले के आबूरोड और माउंट आबू में बीते तीन दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में पुरानी जर्जर हालात की बिल्डिंग को गिरने का खतरा है. आबूरोड के सदर बाजार में एक पुरानी तीन मंजिल की इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल की बालकनी भरभराकर अचानक गिर गई.
हादसे में नीचे खड़ी तीन बाइक और एक साइकल दब गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त नीचे कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के समय दूसरी मंजिल पर एक परिवार रह रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थानाधिकारी अनिल कुमार मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दूसरी मंजिल पर मौजूद परिवार को सुरक्षित नीचे उतारा.
यह भी पढ़ें- Special: Solar Plant से जगमग हो रहे हैं शहर के 21 सरकारी संस्थान, देखें ये रिपोर्ट
वहीं बिल्डिंग के नीचे मौजूद सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है. हादसे के बाद सदर बाजार के मार्ग को ऐतिहात के तौर पर बंद किया गया है. बिल्डिंग पूरी तरह से गिरने की कगार पर है. ऐसे में बिल्डिंग के गिरने का खतरा मंडरा रहा है. मौके पर पुलिस और नगरपालिका की टीम मौजूद है. मौके से लोगों को दूर रहने की सलाह दी जा रही है.