माउंट आबू (सिरोही). प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी अब सर्दी का बढ़ता असर देखा जा सकता है. उत्तर भारत में हुई बर्फबारी के बाद माउंट आबू के पारे में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. यहां के तापमान की बात करें तो हिल स्टेशन का अधिकतक तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है. सर्दी का असर बढ़ने से स्थानीय लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है.
सिरोही जिले के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में लगातार सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों की तुलना में माउंट आबू के अधिकतम तापमान में 6 डिग्री व न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सर्दी का असर बढ़ने से लोगों की परेशानी की बढ़ती दिखाई दे रही है. सर्दी से बचाव के लिए लोग यहां अलाव और ऊनी कपड़ों का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : माउंट आबू के विकास के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, जनता से किए वादे होंगे पूरेः रतन देवासी
सर्दी का असर बढ़ने के स्थानीय लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित हुई है. वहीं पर्यटकों की बात करें तो कई पर्यटक मौसम का मजा लेने के लिए अलसुबह ही नक्की झील की सैर पर आ जाते हैं तथा यहां चाय की चुस्कियों के बीच मौसम का मजा लेते नजर आ रहे हैं.
आगामी दिनों में बढ़ सकता है सर्दी का असर
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद हिल स्टेशन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही आने वाले समय में सर्दी का असर और अधिक देखा जा सकता है.