सिरोही. जिले की आबूरोड रीको थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने शराब से भरे दो कन्टेनर पकडे़ हैं (Sirohi Police caught two liquor containers) जिसमे लाखों की कीमत की शराब पकड़ी गई है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों कों भी गिरफ्तार किया जिनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार आबूरोड रीको थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की भारी मात्रा में शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही है.
इसपर शुक्रवार अल सुबह एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर थानाधिकारी सुजाना राम के नेतृत्व में राजस्थान की अंतिम पुलिस चौकी मावल पर नाकेबंदी की गई. इसी दौरान दो कन्टेनर रुके जिसमे चालक ने दवाइयां होने की बात कही. पुलिस को शक होने पर दोनों कन्टेनर को रुकवाकर खोला गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली. शराब की कीमत 40 लाख से अधिक बताई जा रही है.
पुलिस ने दोनों कन्टेनर से 670 पेटी शराब की बरामद की है. इसके साथ ही दोनों चालकों कों भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई अवैध शराब हरियाणा निर्मित है जो हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.