सिरोही. आबूरोड़ शहर थाना पुलिस ने सटोरियों पर कार्रवाई करते हुए 5 को गिरफ्तार किया है. आबूरोड शहर में पिछले लंबे समय से आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा कारोबार को लेकर पुलिस को सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक सट्टा कारोबार की सूचना पर एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर शहर थानाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने सोमवार शाम को आबूरोड के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मच गया.
पकड़े गए सटोरियों से 1 करोड़ से अधिक का हिसाब,1 टीवी ,1 लेपटॉप और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सटोरियों से कड़ी पूछताछ की. पुलिस कार्रवाई में संजय अग्रवाल, प्रकाश लोधा, मनोज सिंधी,करण सिंहऔर संदीप सिंह पकड़े गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में संजय अग्रवाल भाजपा नेता बताया जा रहा है.