ETV Bharat / state

Sirohi police Action: 10 लाख में तस्कर छुड़वाने के प्रकरण में पहली गिरफ्तारी, जालोर में पकड़ा गया आरोपी - सिरोही ताजा समाचार

सिरोही में रुपये लेकर तस्करों को भगा देने के मामले (Case of make smuggler free by taking rupees) में पुलिस को एक कामयाबी मिली है. सिरोही पुलिस (Sirohi police Action) ने रुपयों की व्यवस्था करवाकर तस्करों को छुड़वाने वाले आरोपी को जालोर (accused arrested in jalore) से गिरफ्तार कर लिया है.

Sirohi police Action, Case of make smuggler free by taking rupees
10 लाख में तस्कर छुड़वाने के प्रकरण में पहली गिरफ्तारी
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 10:19 PM IST

सिरोही. जिले में डोडा तस्करी प्रकरण में तस्करों को पैसे लेकर भगाने के बहुचर्चित मामले (Case of make smuggler free by taking rupees) की जांच कर रही पुलिस टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में रुपयों की व्यवस्था करवाकर तस्करों को छुड़वाने वाले आरोपी को जालोर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. अभी मामले में कई और आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

सिरोही जिले के बरलूट थाना पुलिस पर 14 नवम्बर को डोडा पोस्ट की कार्रवाई के बाद पकड़े गए तस्कर को 10 लाख रुपये लेकर छोड़ने के आरोप (Case of make smuggler free by taking rupees) लगे जिसपर एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया जबकि जोधपुर आईजी ने तत्कालीन बरलूट थानाधिकारी सीमा जाखड़ को भी संलिप्त पाते हुए बर्खास्त कर दिया था. एनडीपीएस के मामले की जांच एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर सिरोही सीओ मदन सिंह व स्वरूपगंज थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित कर रहे हैं. इसमें पुलिस को (Sirohi police Action) बड़ी सफलता मिली है.

पढ़ें. Sirohi News: रुपए लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल बर्खास्त

मामले में पकड़े गए तस्कर दिनेश कुमार को छुड़वाने के लिए पैसे की व्यवस्था और बात करने वाले आरोपी हेमाराम विश्नोई निवासी सेवाड़ा, चितलवाना जिला जालोर को पकड़ा गया है जिसने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पुलिस मामले में पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए सख़्ती से पूछताछ कर रही है. सभी आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर जांच की जा रही है. गौरतलब है की मामले में यह अभी पहली गिरफ्तारी है पुलिस फरार तस्कर को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. साथ ही मामले में लिप्त अन्य लोगों को भी गिरफ्तार के किए प्रयास जारी है.

सिरोही. जिले में डोडा तस्करी प्रकरण में तस्करों को पैसे लेकर भगाने के बहुचर्चित मामले (Case of make smuggler free by taking rupees) की जांच कर रही पुलिस टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में रुपयों की व्यवस्था करवाकर तस्करों को छुड़वाने वाले आरोपी को जालोर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. अभी मामले में कई और आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

सिरोही जिले के बरलूट थाना पुलिस पर 14 नवम्बर को डोडा पोस्ट की कार्रवाई के बाद पकड़े गए तस्कर को 10 लाख रुपये लेकर छोड़ने के आरोप (Case of make smuggler free by taking rupees) लगे जिसपर एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया जबकि जोधपुर आईजी ने तत्कालीन बरलूट थानाधिकारी सीमा जाखड़ को भी संलिप्त पाते हुए बर्खास्त कर दिया था. एनडीपीएस के मामले की जांच एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर सिरोही सीओ मदन सिंह व स्वरूपगंज थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित कर रहे हैं. इसमें पुलिस को (Sirohi police Action) बड़ी सफलता मिली है.

पढ़ें. Sirohi News: रुपए लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल बर्खास्त

मामले में पकड़े गए तस्कर दिनेश कुमार को छुड़वाने के लिए पैसे की व्यवस्था और बात करने वाले आरोपी हेमाराम विश्नोई निवासी सेवाड़ा, चितलवाना जिला जालोर को पकड़ा गया है जिसने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पुलिस मामले में पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए सख़्ती से पूछताछ कर रही है. सभी आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर जांच की जा रही है. गौरतलब है की मामले में यह अभी पहली गिरफ्तारी है पुलिस फरार तस्कर को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. साथ ही मामले में लिप्त अन्य लोगों को भी गिरफ्तार के किए प्रयास जारी है.

Last Updated : Nov 29, 2021, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.