ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते संकट को देख सिरोही प्रशासन अलर्ट, 6 जगहों पर बनाए क्वॉरेंटाइन सेंटर - सिरोही में कोरोना

राजस्थान के करीब 23 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, वहीं गुजरात सीमा से सटा हुआ जिला सिरोही अभी तक कोरोना प्रभावित नहीं हुआ है. सिरोही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ लोगों की स्क्रीनिंग करने में जुटा हुआ है.

Corona testing in Sirohi, सिरोही में कोरोना
सिरोही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 8:16 PM IST

सिरोही. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. राजस्थान के करीब 23 जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस सबके बीच अंतरराज्यीय सीमा से सटा हुआ सिरोही जिला अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं हुआ है. सिरोही जिले के हजारों लोग प्रदेश के बाहर रोजगार के लिए जाते हैं, लेकिन जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की मुस्तैदी का ही परिणाम है कि प्रदेश में आने वाले सभी प्रवासियों की जांच और स्क्रीनिंग की गई.

सिरोही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन भी किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों पर करीब 2 हजार की क्षमता के क्वॉरेंटाइन बेड के इंतजाम किए गए हैं. जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हैं.

कोरोना संकट से निपटने के लिए सिरोही में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सर्तक है. प्रशासन ने इस संकट से निपटने के लिए अपने स्तर पर पूरी व्यवस्था कर रखी है. यहां जिले भर में 2 हजार से अधिक बेड की क्षमता के 6 स्थानों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. सिरोही जिले के आबूरोड स्थित किवरली के समीप ब्रह्मकुमारी संस्थान में 800 बेड का अत्याधुनिक क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.

पढ़ें- सावधान! Corona में मदद का बहाना, साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना

रेवदर के जीरावला में करीब 736 बेड की क्षमता का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा सिरोही, शिवगंज और पिण्डवाड़ा में भी क्वॉरेंटाइन बनाए गए हैं. यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें कार्य कर रही हैं. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद लगातार जिले में दौरा कर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं.

सिरोही. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. राजस्थान के करीब 23 जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस सबके बीच अंतरराज्यीय सीमा से सटा हुआ सिरोही जिला अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं हुआ है. सिरोही जिले के हजारों लोग प्रदेश के बाहर रोजगार के लिए जाते हैं, लेकिन जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की मुस्तैदी का ही परिणाम है कि प्रदेश में आने वाले सभी प्रवासियों की जांच और स्क्रीनिंग की गई.

सिरोही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन भी किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों पर करीब 2 हजार की क्षमता के क्वॉरेंटाइन बेड के इंतजाम किए गए हैं. जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हैं.

कोरोना संकट से निपटने के लिए सिरोही में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सर्तक है. प्रशासन ने इस संकट से निपटने के लिए अपने स्तर पर पूरी व्यवस्था कर रखी है. यहां जिले भर में 2 हजार से अधिक बेड की क्षमता के 6 स्थानों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. सिरोही जिले के आबूरोड स्थित किवरली के समीप ब्रह्मकुमारी संस्थान में 800 बेड का अत्याधुनिक क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.

पढ़ें- सावधान! Corona में मदद का बहाना, साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना

रेवदर के जीरावला में करीब 736 बेड की क्षमता का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा सिरोही, शिवगंज और पिण्डवाड़ा में भी क्वॉरेंटाइन बनाए गए हैं. यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें कार्य कर रही हैं. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद लगातार जिले में दौरा कर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.