सिरोही. आबूरोड ग्रोथ सेंटर में एक स्टील इकाई पर मार्बल एसोसिएशन की ओर लगाए गए आरोपों के खिलाफ मावल इंडस्ट्रीज संस्थान व आबू चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज आबूरोड ने मुख्यमंत्री को दो अलग-अलग ज्ञापन दिया है. अपने ज्ञापन में मावल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने आबू मार्बल एसोसिएशन की ओर से दिए गए ज्ञापन को झूठा करार दिया है. उनका आरोप है कि उन्होंने ज्ञापन के जरिए गलत सूचना दी है.
ज्ञापन में बताया कि आबू मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष की ओर से उनके कार्य क्षेत्र के बाहर की यूनिट के विरुद्ध गलत व निराधार वाला ज्ञापन भेजा गया है. उक्त इकाई ने विद्युत विभाग से इलेक्ट्रिक कनेक्शन सैंक्शन करवा कर काम करवाया जा रहा है. साथ ही उक्त इकाई आबूरोड में बड़ा इंडस्ट्रियल निवेश कर रही है. ऐसे में बाहर के निवेशकों को गलत तरीके से परेशान किया जाएगा तो राज्य में कोई भी बाहर का निर्देशक उद्योग स्थापित नहीं कर पाएगा.
पढ़ें रीको की अजीबोगरीब प्लानिंग, सैकड़ों इंडस्ट्री को कुएं का पानी...उद्योगपति बोले- नहीं होगी योजना सफल
आबू मार्बल एसोसिएशन की ओर से दिए गए ज्ञापन को निरस्त किया जाए. एसोसिएशन के विवाद के बीच मामलों को लेकर रीको रिजनल मैनेजर मनोज त्यागी ने बताया कि वर्ष 2010 में इकाई को यूनिट लगाने के लिए भूमि आवंटित की गई थी. यूनिट लगाने के लिए कई तरह को प्रशासनिक स्वीकृति लेनी पडती है. इकाई की ओर से पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिलने से अब तक यूनिट शुरू नहीं हो पाई थी. यूनिट की ओर से नियमों के अनुसार सभी कार्य किए गए हैं. मार्बल एसोसिएशन के आरोप पर कहा कि एसोसिएशन के आरोप निराधार हैं जो बिना तथ्य के लगाए गए हैं.
पढ़ें रीको औद्योगिक क्षेत्र के एजुकेशन संस्थानों से प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने पर मांगा जवाब