सिरोही. प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा एक दिवसीय दौरे पर आबूरोड रहे. यहां पर उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बातचीत के दौरान मंत्री मीणा ने कहा, कि प्रदेश में राशन वितरण को लेकर जो कमियां थीं, उन्हें लगातार दूर किया जा रहा है. भाजपा की सरकार में विभाग में भ्रष्टाचार फैला हुआ था. जिसको दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. हमने योजनाओं का लाभ उठा रहे करीब 90 लाख अपात्रों को दूर किया. ऐसे 35 लाख लोग, जो पात्रता रखते हुए भी खाद्य सामग्री संबंधी योजनाओं का लाभ नहीं उठा रहे थे, उन्हें जोड़ा है.
ये पढ़ेंः Exclusive: भंवरी देवी के केस से अस्तित्व में आई विशाखा गाइडलाइन, लेकिन न्याय की उम्मीद आज भी अधूरी
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने ये भी कहा, कि खाद्य एवं आपूर्ति को लेकर प्रदेशवासियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसको लेकर विभाग लगातार काम कर रहा है. वहीं उपभोक्ता से जुड़े मामलों में भी उपभोक्ताओं को होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है.
पेट्रोल पंप, धर्मकांटा सहित अन्य किसी भी वस्तु की खरीद पर उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी ना हो, इसके लिए उपभोक्ताओं की मिलने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. ऐसा ही एक मामला आने पर झुंझुनूं में पेट्रोल पंप को बंद करवाया गया है.
वहीं खास बातचीत में मंत्री ने कहा, कि सिरोही जिला एक आदिवासी क्षेत्र होने के कारण यहां कनेक्टिविटी की कमी है, जिसको लेकर POS मशीनों में नेटवर्क नहीं मिल रहा है. जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस पर मंत्री ने कहा, कि हमने कई नेटवर्क कंपनियों से बात की है, जल्दी ही कनेक्टिविटी की कमी को दूर किया जाएगा. साथ ही दूसरे तरीकों से भी समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारी को निर्देशित किया गया है. किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. बातचीत के दौरान मंत्री ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं.