ETV Bharat / state

विधायक समाराम गरासिया की फेसबुक ID हैक, समर्थक से मांगे पैसे - sirohi news

आबू-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया का फेसबुक एकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों से रुपये की मांग की. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक समाराम गरासिया ने लोगों से किसी प्रकार कोई पैसे नहीं देने की अपील की है. विधायक ने इसकी सूचना पिंडवाड़ा थाने में दी है.

mla samaram garasia facebook id hack
विधायक समाराम गरासिया
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:33 AM IST

सिरोही. फेसबुक एकाउंट हैक होने की जानकारी मिलने के बाद विधायक समाराम ने लोगों से किसी प्रकार कोई पैसे नहीं देने की अपील की है. जानकारी के अनुसार आबू-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई और हैकर ने आमथला गांव के धनश्याम नाम के एक व्यक्ति से विधायक के नाम से रुपयों की मांग की.

विधायक समाराम गरासिया...

हैकर द्वारा घनश्याम नाम के युवक से 10 हजार रुपये मांगे गए, लेकिन घनश्याम की सतर्कता के चलते उसे पता चल गया कि किसी हैकर द्वारा आईडी हैक की गई है. जिस पर उसने हैकर को पैसे देने से साफ मना कर दिया और इसकी जानकारी विधायक को दी.

पढ़ें : मैं ठीक हूं, जल्द आपके बीच आऊंगा...सहाड़ा से BJP प्रत्याशी ने जारी किया VIDEO

बात करें सिरोही जिले की तो यहां लगातार साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पूर्व ही विधायक के गनमैन की भी आईडी हैक कर रुपये मांगे गए थे.

सिरोही. फेसबुक एकाउंट हैक होने की जानकारी मिलने के बाद विधायक समाराम ने लोगों से किसी प्रकार कोई पैसे नहीं देने की अपील की है. जानकारी के अनुसार आबू-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई और हैकर ने आमथला गांव के धनश्याम नाम के एक व्यक्ति से विधायक के नाम से रुपयों की मांग की.

विधायक समाराम गरासिया...

हैकर द्वारा घनश्याम नाम के युवक से 10 हजार रुपये मांगे गए, लेकिन घनश्याम की सतर्कता के चलते उसे पता चल गया कि किसी हैकर द्वारा आईडी हैक की गई है. जिस पर उसने हैकर को पैसे देने से साफ मना कर दिया और इसकी जानकारी विधायक को दी.

पढ़ें : मैं ठीक हूं, जल्द आपके बीच आऊंगा...सहाड़ा से BJP प्रत्याशी ने जारी किया VIDEO

बात करें सिरोही जिले की तो यहां लगातार साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पूर्व ही विधायक के गनमैन की भी आईडी हैक कर रुपये मांगे गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.