ETV Bharat / state

Sirohi Crime News : बदमाशों के हौसले बुलंद, एटीएम उखाड़ ले गए चोर... - एटीएम उखाड़ ले गए चोर

सिरोही जिले के अनादारा थाना क्षेत्र में पावपुरी (miscreants took away the ATM) मंदिर के सामने स्थित एक निजी बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़ कर साथ ले गए. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. एएसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की.

miscreants took away the ATM in Sirohi
घटना स्थल से साक्ष्य जुटाती पुलिस
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 11:12 PM IST

सिरोही. जिले के अनादारा थाना क्षेत्र में पावपुरी मंदिर के सामने स्थित एक निजी बैंक के एटीएम को शुक्रवार रात बदमाश उड़ा के (miscreants took away the ATM in Sirohi) गए. घटना की जानकारी मिलने पर अनादरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके स्थल का जायजा लिया.

उधर घटना के बाद एएसपी देवेंद्र शर्मा, सीओ घनश्याम वर्मा भी मौके पर पहुंचे और टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश में जुट गए. तलाश के दौरान घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर खाम्बल रोड ओर उखाड़े गए एटीएम को पैसे निकालने के बाद फेंक पर चले गए. जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया. बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी पर ब्लैक स्प्रे कर पूरी वारदात कों अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पढ़े:अलवर के भिवाड़ी में ATM चोरी की घटना CCTV में कैद, देखें VIDEO

पुलिस टीम की ओर से की जा रही तलाश के दौरान वारदात में उपयोग किए गए वाहन कों पालड़ी एम से बरामद किया गया है. वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट होना बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ के किए विभिन्न टीमें लगाई गई है.

सिरोही. जिले के अनादारा थाना क्षेत्र में पावपुरी मंदिर के सामने स्थित एक निजी बैंक के एटीएम को शुक्रवार रात बदमाश उड़ा के (miscreants took away the ATM in Sirohi) गए. घटना की जानकारी मिलने पर अनादरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके स्थल का जायजा लिया.

उधर घटना के बाद एएसपी देवेंद्र शर्मा, सीओ घनश्याम वर्मा भी मौके पर पहुंचे और टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश में जुट गए. तलाश के दौरान घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर खाम्बल रोड ओर उखाड़े गए एटीएम को पैसे निकालने के बाद फेंक पर चले गए. जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया. बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी पर ब्लैक स्प्रे कर पूरी वारदात कों अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पढ़े:अलवर के भिवाड़ी में ATM चोरी की घटना CCTV में कैद, देखें VIDEO

पुलिस टीम की ओर से की जा रही तलाश के दौरान वारदात में उपयोग किए गए वाहन कों पालड़ी एम से बरामद किया गया है. वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट होना बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ के किए विभिन्न टीमें लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.