सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में रविवार को केरल से आए एक परिवार पर आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगा है. हिन्दूवादी संगठनों ने इस पर रोष जताया है. उन्होंने रैली निकाल कर तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.
आबू रोड के रेड़वकला स्थित दुनाकाकर में रविवार को 4 परिवारों के धर्म परिवर्तन की खबर मिली थी. जिसपर हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर विरोध जताया था. सूचना मिलने पर आबूरोड सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केरल से आए सिमोन सहित उसके परिवार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था.
अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विभिन्न हिन्दू संगठन और भाजपा के पदाधिकारियों ने मानपुर स्थित दादूदयाल आश्रम में बैठक कर रैली निकाली और तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- सिरोही : आदिवासी क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, हिरासत में एक परिवार
ज्ञापन में हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया, कि आबूरोड और आसपास के आदिवासी क्षेत्र में भोले-भाले आदिवासी परिवारों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और आडम्बर फैलाकर हिन्दू धर्म से तोड़ा जा रहा है.
कई आदिवासी क्षेत्र में अवैध रूप से चर्च बनाने का भी आरोप लगाया गया है. इस दौरान भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल, पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.