ETV Bharat / state

रॉयल्टी कर्मचारियों का आतंक: गांव में गाड़ियां दौड़ा फैलाई दहशत, दो बाइकों को लिया चपेट में - बजरी माफियाओं का आतंक

सिरोही में बजरी माफियाओं ने बुधवार को जमकर हंगामा मचाया. रॉयल्टी कर्मचारियों ने हाइवे पर दहशत फैलाने के लिए गाडियां दौड़ाई. इसके चलते दो बाइक चपेट में आ गई.

two bikes hit by vehicles of royalty employees
दो बाइकों को लिया चपेट में
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 6:54 PM IST

सिरोही. जिले के सिरोडी में बजरी माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. बुधवार को रॉयल्टी कर्मचारियों ने हाइवे पर अंधाधुंध कैंपर गाड़ियां दौड़ाई और फिल्मी स्टाइल में दो दुपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटनाक्रम में पास से गुजर रहा एक व्यक्ति भी चपेट में आ गया. रॉयल्टी कर्मचारियों की इस दादागिरी का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कांडला हाइवे जाम कर दिया व प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर अनादरा सीआई बंशीलाल साद समेत पुलिस मौके पर पहुंची.

सीआई के साथ पहुंचे कांस्टेबल हरिराम ने लोगों को ही धमकाना शुरू कर दिया. लोगों की बातें सुनने की बजाय उनसे आक्रोशित व्यवहार का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया. जिसके बाद थानाधिकारी की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

पढ़ें: बजरी माफिया की रफ्तार का कहर, 6 साल की मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ट्राली से रौंदा

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए मिलीभगत के आरोप: प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने थानाधिकारी साद को बताया कि 6 दिसम्बर से रॉयल्टी बंद होने के बावजूद भी लगातार क्षेत्र में बोलेरो केंपर के कांचों पर ब्लैक कलर की फिल्म लगाकर अंधाधुंध गाड़ियां दौड़ाई जा रही हैं. लेकिन पुलिस इन पर कार्रवाई क्यूं नहीं करती. ग्रामीणों ने पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या ये नियम-कायदे सिर्फ आम जनता पर ही लागू होते हैं.

पढ़ें: खनिज विभाग की टीम पर हमला, जब्त बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए बजरी माफिया

कई लोग आ जाते चपेट में, दौड़ती गाड़ी देख भागे लोग: ग्रामीणों ने बताया कि रॉयल्टी कर्मचारियों द्वारा तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ियां दौड़ाने से दर्जनों लोग गाड़ी की चपेट में आ जाते. दो दुपहिया वाहनों को चपेट में लेने से सिरोड़ी निवासी उम्मेद ओड उसकी चपेट में आ गया, उसको मामूली चोटें आई. दौड़ती गाड़ियां देख लोग भागने लग गये और बचाव में पत्थर बरसाने लगे.

पढ़ें: एसपी ने 15 किमी फोर्स को लेकर किया पीछा, दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर बजरी माफिया को दबोचा

पुलिस को दी रिपोर्ट: सिरोडी निवासी प्रवीणसिंह पुत्र सरदार सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार दोपहर को करीब 1.30 बजे वह भंवरसिंह, विक्रमसिंह, दलाराम, उम्मेद ओड, सुरेश सहित कुछ लोगों के साथ सदगुरु होटल सिरोडी खड़े थे. तब बजरी रॉयल्टी के कर्मचारी चार कैंपर व एक बोलेरो गाड़ी लेकर जान से मारने की नियत से आए, तब उन्होंने भाग कर जान बचाई. उनकी गाड़ियों की चपेट में एक ई-बाइक व एक प्लेटिना बाइक आने से क्षतिग्रस्त हो गए. रिपोर्ट में बताया कि इन गाड़ियों में करीब 30-35 लोग सरिया लेकर आए थे, जिनमें से वह अजय व अनिशेष को जानता है. सिरोही पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेई का कहना है कि रॉयल्टी समाप्त होने के बाद की कार्रवाई खनन विभाग की है. आज जो दुर्घटना हुई है, उनमें दोनों पक्षों की रिपोर्ट ले ली गई है.

सिरोही. जिले के सिरोडी में बजरी माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. बुधवार को रॉयल्टी कर्मचारियों ने हाइवे पर अंधाधुंध कैंपर गाड़ियां दौड़ाई और फिल्मी स्टाइल में दो दुपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटनाक्रम में पास से गुजर रहा एक व्यक्ति भी चपेट में आ गया. रॉयल्टी कर्मचारियों की इस दादागिरी का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कांडला हाइवे जाम कर दिया व प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर अनादरा सीआई बंशीलाल साद समेत पुलिस मौके पर पहुंची.

सीआई के साथ पहुंचे कांस्टेबल हरिराम ने लोगों को ही धमकाना शुरू कर दिया. लोगों की बातें सुनने की बजाय उनसे आक्रोशित व्यवहार का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया. जिसके बाद थानाधिकारी की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

पढ़ें: बजरी माफिया की रफ्तार का कहर, 6 साल की मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ट्राली से रौंदा

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए मिलीभगत के आरोप: प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने थानाधिकारी साद को बताया कि 6 दिसम्बर से रॉयल्टी बंद होने के बावजूद भी लगातार क्षेत्र में बोलेरो केंपर के कांचों पर ब्लैक कलर की फिल्म लगाकर अंधाधुंध गाड़ियां दौड़ाई जा रही हैं. लेकिन पुलिस इन पर कार्रवाई क्यूं नहीं करती. ग्रामीणों ने पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या ये नियम-कायदे सिर्फ आम जनता पर ही लागू होते हैं.

पढ़ें: खनिज विभाग की टीम पर हमला, जब्त बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए बजरी माफिया

कई लोग आ जाते चपेट में, दौड़ती गाड़ी देख भागे लोग: ग्रामीणों ने बताया कि रॉयल्टी कर्मचारियों द्वारा तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ियां दौड़ाने से दर्जनों लोग गाड़ी की चपेट में आ जाते. दो दुपहिया वाहनों को चपेट में लेने से सिरोड़ी निवासी उम्मेद ओड उसकी चपेट में आ गया, उसको मामूली चोटें आई. दौड़ती गाड़ियां देख लोग भागने लग गये और बचाव में पत्थर बरसाने लगे.

पढ़ें: एसपी ने 15 किमी फोर्स को लेकर किया पीछा, दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर बजरी माफिया को दबोचा

पुलिस को दी रिपोर्ट: सिरोडी निवासी प्रवीणसिंह पुत्र सरदार सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार दोपहर को करीब 1.30 बजे वह भंवरसिंह, विक्रमसिंह, दलाराम, उम्मेद ओड, सुरेश सहित कुछ लोगों के साथ सदगुरु होटल सिरोडी खड़े थे. तब बजरी रॉयल्टी के कर्मचारी चार कैंपर व एक बोलेरो गाड़ी लेकर जान से मारने की नियत से आए, तब उन्होंने भाग कर जान बचाई. उनकी गाड़ियों की चपेट में एक ई-बाइक व एक प्लेटिना बाइक आने से क्षतिग्रस्त हो गए. रिपोर्ट में बताया कि इन गाड़ियों में करीब 30-35 लोग सरिया लेकर आए थे, जिनमें से वह अजय व अनिशेष को जानता है. सिरोही पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेई का कहना है कि रॉयल्टी समाप्त होने के बाद की कार्रवाई खनन विभाग की है. आज जो दुर्घटना हुई है, उनमें दोनों पक्षों की रिपोर्ट ले ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.