सिरोही. राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को परिजनों के साथ सिरोही जिले के समीपवर्ती गुजरात के (Governor Kalraj Mishra visited Ambaji Mata temple) अम्बाजी माता मंदिर में दर्शन किए. राज्यपाल ने अम्बाजी माता के दर्शन और पूजा-अर्चना करके देश एवं प्रदेश की खुशहाली, संपन्नता और सुख-समृद्धि की कामना की.
उन्होंने कहा कि सपरिवार अम्बा माता का दर्शन कर आत्मिक आनन्द की अनुभूति हुई है. उन्होंने अम्बा माता से देश में महामारी और व्याधियों के निवारण की भी कामना की. अम्बाजी पहुंचने पर राज्यपाल मिश्र का मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं बनासकांठा के जिला कलक्टर आनंद पटेल ने स्वागत किया. मंदिर पुजारी मुन्ना एवं देवेन्द्र भाई ने राज्यपाल को विधिवत आरती एवं पूजा सम्पन्न करवाई. राज्यपाल मिश्र ने अम्बामाता मंदिर ट्रस्ट की ओर से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की.
पढ़ेंः राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे माउंट आबू, 30 जून तक यहां से संपादित होंगे राजभवन के कार्य
उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं जो इस तीर्थ पर आने का सुयोग हुआ है. इससे पहले मंदिर न्यास की ओर से राज्यपाल को मां अम्बा की मूर्ति, माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया गया. राज्यपाल मिश्र के माउंट आबू से अम्बाजी पहुंचने पर पालनपुर उपखंड अधिकारी सुशील परमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा मंदिर न्यास के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की. उससे पूर्व माउंट आबू से अम्बाजी जाते समय आबूरोड में राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.