ETV Bharat / state

पेड़ पर लटका मिला विवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर हमला करने पहुंचे पीहर पक्ष...सहमति के बाद शव का हुआ पोस्टमार्टम - सिरोही में विवाहिता की मौत के बाद हंगामा

सिरोही जिले में विवाहिता का शव पेड़ से लटकता मिलने के बाद गुरुवार को पीहर पक्ष के लोग मृतका के (Ruckus in Sirohi on woman death) ससुराल पक्ष पर हमला करने पहुंचे थे. समझाइश के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी है.

Ruckus in Sirohi on woman death
सिरोही में विवाहिता की मौत के बाद हंगामा
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 10:02 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के महिखेड़ा में बुधवार को विवाहिता का शव पेड़ से लटकता मिला था. इसको लेकर गुरुवार दोपहर में मृतका के पीहर पक्ष के लोग बड़ी संख्या में वाहनों में सवार होकर गिरवर पहुंच गए. यहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोका और गिरवर चौकी में सामाजिक पंचायत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की. दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

चढ़ोतरा करने की तैयारी से आए थे : महिखेड़ा में विवाहिता की मौत के मामले में गुरुवार को पीहर पक्ष के लोग रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुला से 10-12 वाहनों में सवार होकर गिरवर पहुंचे. पीहर पक्ष की ओर से मृतका के ससुराल पक्ष पर चढ़ोतरा करने की सूचना पर सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य मय जाप्ता गिरवर चौकी पर मौजूद रहे. उन्होंने सभी वाहनों को रुकवाया और गिरवर चौकी में सदर थाना पुलिस, पूर्व प्रधान अणदाराम, भुला पूर्व सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल ने दोनों पक्षों से समझाइश की. सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

पढ़ें. Dowry Death In Dholpur: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप...दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट

यह था मामला : गिरवर चौकी के महिखेड़ा निवासी सुमिता पत्नी अजय भील 4 मार्च को घर से लापता हो गई थी. इसकी सूचना परिजनों ने गिरवर चौकी पर दी थी. जिसके बाद विवाहिता का शव बुधवार दोपहर को महिखेड़ा के पहाड़ों में पेड़ से लटका हुआ मिला था. पीहर पक्ष के लोग गुरुवार दोपहर में घटना स्थल पर पहुंचकर वहां का निरक्षण किया.

क्या है चढ़ोतरा : चढ़ोतरा आदिवासी समाज की एक परंपरा है. इसके तहत विवाद होने पर कथित आरोपियों से बदला लेने के लिए गांव के लोग इकट्ठा होकर उसपर हमला कर देते हैं. इसकी आशंका को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सारे इंतजाम किए गए. मौके पर सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य, शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा, रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी सहित भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. पुलिस ने पीहर पक्ष के पास से कुल्हाड़ी, लाठी व अन्य वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया.

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के महिखेड़ा में बुधवार को विवाहिता का शव पेड़ से लटकता मिला था. इसको लेकर गुरुवार दोपहर में मृतका के पीहर पक्ष के लोग बड़ी संख्या में वाहनों में सवार होकर गिरवर पहुंच गए. यहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोका और गिरवर चौकी में सामाजिक पंचायत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की. दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

चढ़ोतरा करने की तैयारी से आए थे : महिखेड़ा में विवाहिता की मौत के मामले में गुरुवार को पीहर पक्ष के लोग रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुला से 10-12 वाहनों में सवार होकर गिरवर पहुंचे. पीहर पक्ष की ओर से मृतका के ससुराल पक्ष पर चढ़ोतरा करने की सूचना पर सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य मय जाप्ता गिरवर चौकी पर मौजूद रहे. उन्होंने सभी वाहनों को रुकवाया और गिरवर चौकी में सदर थाना पुलिस, पूर्व प्रधान अणदाराम, भुला पूर्व सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल ने दोनों पक्षों से समझाइश की. सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

पढ़ें. Dowry Death In Dholpur: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप...दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट

यह था मामला : गिरवर चौकी के महिखेड़ा निवासी सुमिता पत्नी अजय भील 4 मार्च को घर से लापता हो गई थी. इसकी सूचना परिजनों ने गिरवर चौकी पर दी थी. जिसके बाद विवाहिता का शव बुधवार दोपहर को महिखेड़ा के पहाड़ों में पेड़ से लटका हुआ मिला था. पीहर पक्ष के लोग गुरुवार दोपहर में घटना स्थल पर पहुंचकर वहां का निरक्षण किया.

क्या है चढ़ोतरा : चढ़ोतरा आदिवासी समाज की एक परंपरा है. इसके तहत विवाद होने पर कथित आरोपियों से बदला लेने के लिए गांव के लोग इकट्ठा होकर उसपर हमला कर देते हैं. इसकी आशंका को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सारे इंतजाम किए गए. मौके पर सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य, शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा, रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी सहित भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. पुलिस ने पीहर पक्ष के पास से कुल्हाड़ी, लाठी व अन्य वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया.

Last Updated : Mar 9, 2023, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.