अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि अनुसंधान अधिकारी (एग्रोनॉमी, एंटोमोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी एवं हॉर्टिकल्चर) और सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (एग्रोनॉमी, एंटोमोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी, हॉर्टिकल्चर, बॉटनी एवं एग्रीकल्चर केमिस्ट्री) के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 24 से 28 फरवरी तक किया जाएगा. इसी प्रकार आयोग ने सहायक आचार्य ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) के लाइब्रेरी साइंस विषय के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि भी घोषित कर दी है.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र और समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें, वरना साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें.
पढ़ें: सहायक आचार्य भर्ती - 2023, आयोग ने जारी किया उर्दू एवं मनोविज्ञान का साक्षात्कार कार्यक्रम
साक्षात्कार की तिथि घोषित: आरपीएसी की ओर से सहायक आचार्य लाइब्रेरी साइंस ( कॉलेज शिक्षा विभाग) 2023 के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि जारी हो गई है. ये साक्षात्कार आगामी 28 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे. हालांकि आयोग ने वेबसाइट पर साक्षात्कार पत्र फिलहाल अपलोड नहीं किए हैं. आयोग जल्द ही साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर अपलोड करेगा. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त पहचान पत्र और समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें. मेहता ने बताया कि मूल पहचान पत्र और समस्त मूल प्रमाण पत्र नहीं होने पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे.