सिरोही. बैठक में पर्यावरण परिस्थितिकी से संबंधित समस्याओं के सबंध में समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर ने भविष्य में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए जिले में अपशिष्ट पदार्थ के निस्तारण, पेडों की अवैध कटाई, वायु और ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार करने के संबंधित विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिए. सिरोही रोड में औद्योगिक इकाई आबादी क्षेत्र में आ जाने से भविष्य में अन्यत्र स्थानांतरित करने के साथ ही नवीन औद्योगिक क्षेत्र बडगांव एवं उडवारिया के लिए भी कचरा डम्पिग के लिए भूमि का चयन की प्रस्ताव भिजवाएं. रिको के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आबादी के पास औद्योगिक विस्तार नहीं होना चाहिए.
पिंडवाड़ा तहसील क्षेत्र में कृषि भूमियों में मार्बल उद्योग चल रहा है उसकी रोकथाम के लिए जिला उद्योग केन्द्र, रिको, श्रम विभाग द्धारा संयुक्त रूप से सर्वे किया जाकर उसकी सूचि उपलब्ध कराई जाए. सिरोही रोड औद्योगिक क्षेत्र में प्लाटेशन नहीं होने से योजना बनाकर प्लाटेशन करवाने के निर्देश दिए. डम्पिग यार्ड में ले जाने वाला प्लास्टिक और नोन प्लास्टिक वेस्ट को अलग अलग छटनी की जाए. जिले में विभिन्न प्रकार के भंगार लेने वालो की सूचि तैयार की जाए और जिले की पांचों नगरपालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए.
आबूरोड़ आबूपर्वत के अपशिष्ट को देलदर स्थित डम्पिग यार्ड में निस्तारित करें तथा डम्पिग यार्ड के चारों ओर 9-9 फीट के बडे वृक्षों का सघन वृक्षरोपण करने के लिए स्वंय सेवी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित कर उनसे भी सहयोग लिया जाए. इसी प्रकार जिला विशेष टास्क फोर्स की बैठक में डोर टू डोर कचरा संग्रहण नहीं हो रहा है, जिस पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की गई.
ये भी पढ़ें: अलवरः शाहजहांपुर में कृषि कानूनों का विरोध कर रही महाराष्ट्र की सीताबाई कडवी की ठंड से मौत, जयपुर में चल रहा था इलाज
भविष्य में डोर टू डोर सूखे एवं गिले कचरे को अलग-अलग नहीं करने पर दण्डात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए. चिकित्सा विभाग की तरफ से बायामेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए 8 सरकारी संस्थानों की तरफ से अभी तक लाईसेंस नहीं लिया है. जिम्मेदार अधिकारी को नोटिस जारी किया जाए. नगर परिषद सिरोही और नगरपालिका पिंडवाडा के डम्पिग यार्ड के लिए संयुक्त भूमि को चिन्हित की जाए ताकि आवंटित की जाए.