ETV Bharat / state

भूकंप के झटकों से धुजी धरती...लोग घरों से निकले बाहर - leave

जिले के आबुरोड, माउण्टआबू, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, सिरोही सहित जिले के सभी हिस्सों में 10 बजकर 31 मिनट पर जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गए.

भूकंप के झटके से टूटी दीवार
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 3:43 AM IST

Updated : Jun 6, 2019, 7:49 AM IST

सिरोही. जिले के आबुरोड, माउण्टआबू, स्वरूपगंज, पिंडवाडा, सिरोही सहित जिले के सभी हिस्सों में 10 बजकर 31 मिनट पर जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप झटके के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आयें आबुरोड और माउण्ट आबू में करीब 8 से 10 सैकंड तक धरती धुजी. वही भूकंप के झटकों की जिला कलक्टर सुरेन्द्र सोलंकी ने पुष्टि की है. भूकंप के झटकों के बाद आबुरोड़ मे एक घर के बाहर छज्जे की दिवार गिर गई.

भूकंप के झटकों से धुजी धरती...लोग घरों से निकले बाहर

साथ ही तलहटी सहित ग्रामीण इलाकों में मकानों में दरार आ गई है. साथ ही स्वरूपगंज, माउण्ट आबू , पिन्डवाड़ा सिरोही में भी कई घरों की दिवारों में दरार होने की सूचना मिल रही है. सिरोही के साथ साथ सीमा से सटे गुजरात के अम्बाजी ,बनासकन्ठा, पालनपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये है. लोगों में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है. वही भूकंप के तीव्रता और सेंटर की बात करे तो जानकारी मिल रही है.

भूकंप की तीव्रता रियक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई है, साथ ही इसका सेंटर गुजरात के डीसा से 30 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. भूकंप के झटकों के बाद से लोग एक दुसरे को फोन पर जानकारी ले रहे है. वही जिला प्रशासन भी सभी कस्बों से जानकारी जुटा रहा है. भूकंप के दौरान आपाधापी में स्वरूपगंज में एक बच्ची के छत से गिरने की खबर मिल रही है जिसे उपचार के लिये अस्पताल भर्ती करवाया गया है.

सिरोही. जिले के आबुरोड, माउण्टआबू, स्वरूपगंज, पिंडवाडा, सिरोही सहित जिले के सभी हिस्सों में 10 बजकर 31 मिनट पर जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप झटके के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आयें आबुरोड और माउण्ट आबू में करीब 8 से 10 सैकंड तक धरती धुजी. वही भूकंप के झटकों की जिला कलक्टर सुरेन्द्र सोलंकी ने पुष्टि की है. भूकंप के झटकों के बाद आबुरोड़ मे एक घर के बाहर छज्जे की दिवार गिर गई.

भूकंप के झटकों से धुजी धरती...लोग घरों से निकले बाहर

साथ ही तलहटी सहित ग्रामीण इलाकों में मकानों में दरार आ गई है. साथ ही स्वरूपगंज, माउण्ट आबू , पिन्डवाड़ा सिरोही में भी कई घरों की दिवारों में दरार होने की सूचना मिल रही है. सिरोही के साथ साथ सीमा से सटे गुजरात के अम्बाजी ,बनासकन्ठा, पालनपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये है. लोगों में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है. वही भूकंप के तीव्रता और सेंटर की बात करे तो जानकारी मिल रही है.

भूकंप की तीव्रता रियक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई है, साथ ही इसका सेंटर गुजरात के डीसा से 30 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. भूकंप के झटकों के बाद से लोग एक दुसरे को फोन पर जानकारी ले रहे है. वही जिला प्रशासन भी सभी कस्बों से जानकारी जुटा रहा है. भूकंप के दौरान आपाधापी में स्वरूपगंज में एक बच्ची के छत से गिरने की खबर मिल रही है जिसे उपचार के लिये अस्पताल भर्ती करवाया गया है.

Intro:भूकंप के झटकों से धुजी धरती डरे लोग घरो से निकले बाहर

एन्कर सिरोही जिले के आबुरोड़,माउण्टआबू ,स्वरूपगंज ,पिंडवाडा,सिरोही सहित जिले के सभी हिस्सो मे 10बजकर 3मिनट पर जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गए भूकंप झटके के बाद लोगो मे दहशत फैल गई और लोग घरो से बाहर निकल आये । आबुरोड़ व माउण्ट आबू मे करीब 8से 10सैकंड तक धरती धुजी वही भूकंप के झटको की जिला कलक्टर सुरेन्द्र सोलंकी ने पुष्टि की है ।


Body:भूकंप के झटको के बादआबुरोड़ मे एक घर के बाहर छज्जे की दिवार गिर गई साथ ही तलहटी सहित ग्रामीण इलाको मे मकानो मे दरार आ गई है साथ ही स्वरूपगंज ,माउण्ट आबू ,पिन्डवाड़ा सिरोही मे भी कई घरो की दिवारो मे दरार होने की सूचना मिल रही है ।सिरोही के साथ साथ सीमा से सटा गुजरात के अम्बाजी ,बनासकन्ठा,पालनपुर मे भी भूकंप के झटके महसूस किये गये है लोगो मे अभी भी भय का माहौल बना हुआ है ।


Conclusion:वही भूकंप को तीव्रता और सेंटर की बात करे तो जानकारी मिल रही है भूकंप की तीव्रता रियक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई है साथ ही इसका सेंटर गुजरात के डीसा से 30किलोमीटर दूर बताया जा रहा है । भूकंप के झटको के बाद से लोग एक दुसरे को फोन पर जानकारी ले रहे है वही जिला प्रशासन भी सभी कस्बो से जानकारी जुटा रहा है । भूकंप के दौरान आपाधापी मे स्वरूपगंज मे एक बच्ची के छत से गिरने की खबर मिल रही है जिसे उपचार के लिये अस्पताल भर्ती करवाया गयाहै ।

नोट खबर से सम्बंधित कुछ विडियो और बाइट एफटीपी किये गए है ।
फ़ोल्डर नाम rj_srh_05_06_2019_bhukamp_0023
Last Updated : Jun 6, 2019, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.