सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा में रविवार को मेडिकल टीम के अधिकारियों ने एक झोलाछाप डाॅक्टर को मरीज का उपचार करते हुए गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई की सूचना मिलते ही अन्य दो झोलाछाप डाॅक्टर अपने अपने क्लिीनिक को छोडकर फरार हो गए.
ब्लॅाक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसपी शर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में झोलाछाप डाॅक्टरों की शिकायत मिल रही थी, जिसकों लेकर आज ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
पढ़ेंः अलवरः कोरोना सर्वे कर रही टीम पर पथराव, 2 गिरफ्तार
टीम ने आज अचानक कार्रवाई करते हुए एक झोलाछाप चिकित्सक को रंगे हाथों एक मरीज का उपचार करते हुए गिरफ्तार कर लिया. मौके से क्लिीनिक से भारी मात्रा में दवाईयां भी बरामद की गई है. कार्रवाई की सूचना मिलते ही शहर के दूसरे झोलाछाप चिकित्सक फरार हो गए. मेडिकल टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अन्य क्लिीनिकों को भी सीज कर दिया है.
वहीं पकड़े गए झोलाछाप पश्चिम बंगाल से है, जो कई वर्षों से आदिवासी क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. फरार दो झोलाछाप की तलाश जारी है. चिकित्सा विभाग ने झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ पिंडवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है.