मुण्डावर (अलवर). देशभर में मेडिकल टीम पर हमले के बाद शनिवार को उपखंड क्षेत्र के गांव तिनकीरुडी में भी शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. यहां कोरोना संक्रमण को लेकर सर्वे कर रही टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पहले तो टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया उसके बाद उन पर पत्थर भी फेंके गए.
पुलिस उपाधीक्षक नवाब खान ने बताया, कि कोरोना सर्वे टीम के सदस्य दीपचंद पटवारी, मोहरसिंह अध्यापक, एएनएम सरोज देवी, संजना देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, भीमसिंह आदि ने मामला दर्ज कराया कि क्षेत्र के गांव तिनकीरुडी में करीब दो दिन पूर्व दिल्ली से रवि पुत्र बोबडराम आया था, जिसकि सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा उसे होम क्वारेंटाइन के लिए पाबंद किया था.
पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों का छलका दर्द, ईटीवी भारत को सुनाई दास्तां...बोले रहमो-करम पर कट रहे दिन
जिसकी जानकारी और अन्य लोगों के लिए सर्वे के लिए टीम टिनकीरुडी गांव स्थित कंजर बस्ती में पहुंची, जहां उसके रिश्तेदार और अन्य लोगों ने टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया और पत्थर भी फेंके. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सर्वे टीम पर हमला करने वाले मातादीन पुत्र सुखदेव कंजर और लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार किया गया.